मध्य प्रदेश सीमा पर बढ़ी सख्ती, सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग

Strictness increased on Madhya Pradesh border, thermal screening of all passengers
मध्य प्रदेश सीमा पर बढ़ी सख्ती, सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग
मध्य प्रदेश सीमा पर बढ़ी सख्ती, सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग

डिजिटल  डेस्क, नागपुर।  नागपुर में लगे लॉकडाउन का असर मध्य प्रदेश सीमा के सातुनर बैरियर पर देखने को मिला। यहां बीते दिनों की अपेक्षा पुलिस ने मामूली सख्ती बरती और दोनों ओर से आने वाले 100 से अधिक लोगों को लौटाया। हालांकि औद्योगिक कंपनियों में आने वाले लोगों के लिए कोई रोक नहीं थी। सोमवार को नागपुर से यात्री बसें नहीं गईं, लेकिन छिंदवाड़ा से आई 6 बसों में यात्री बेहद कम थे। मध्य प्रदेश जांच बैरियर पर व्यवस्था पूर्व की तरह ही है सिर्फ सोमवार से पुलिस बल में प्रतिदिन की अपेक्षा 2-3 कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई।

सुबह से शाम तक 12 घंटे में 400 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है। नागपुर की जाने वाले लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग कर प्रवेश दिया गया। छिंदवाड़ा से नागपुर की ओर जाने वाले लोगों से कड़ी पूछताछ के बाद उन्हें लौटा दिया गया, इनमें वे भी थे, जो उपचार के नाम से नागपुर आ रहे थे। सौंसर एसडीएम सत्येम कुमार ने बताया कि जांच चौकी पर प्रतिदिन की व्यवस्था के अलावा सोमवार से लोगों को महाराष्ट्र में नहीं जाने व महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में प्रवेश नहीं करने संबंध में समझाइश दी गई। सख्ती की बजाए समझाइश पर जोर दे रहे हैं।

महाराष्ट्र से जाने वाले लोगों को क्वारेंटाइन करने के निर्देश
छिंदवाड़ा. कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव के लिए गृह विभाग सचिव राजीव राजोरा ने महाराष्ट्र की सीमा से लगे सभी जिला कलेक्टर के लिए आदेश जारी किए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें सात दिन के लिए क्वारेंटाइन करें। इसके अलावा महाराष्ट्र से आने वाले हर शख्स की सीमा पर ही थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाए। बाजार में दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने हिदायत दी जाए। प्रोटोकॉल का पालन न करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

नागपुर बसें चलीं, नहीं मिली सवारी, तो बढ़ा दिया किराया  
नागपुर में लगे एक सप्ताह के लॉकडाउन का असर छिंदवाड़ा जिले के पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर नजर आया। सोमवार को जिले से नागपुर के लिए चलने वाली बसें तो चलीं, लेकिन यात्री गायब रहे। सवारी नहीं मिलने के कारण कुछ बसें स्थगित भी कर दी गईं। सोमवार की शाम एक बस तीन घंटे स्टैंड पर खड़ी रही, जहां केवल एक-दो सवारियां ही मिलीं।  हालांकि जो बसें नागपुर तक आईं, उनमें लोगों को 300 रुपए प्रति यात्री तक किराया देना पड़ा है। जबकि वर्तमान में बस संचालक नागपुर के 150 रुपए तक प्रति सवारी किराया ले रहे हैं

कोरोना का हॉट स्पॉट बना देवी ग्राम
नागपुर-छिंदवाड़ा मार्ग पर सौंसर के रामाकोना से पश्चिम दिशा में 6 किमी दूर देवी गांव कोरोना का हॉट-स्पॉट बना हुआ है। तीन हजार की आबादी वाले गांव में लगभग हर घर में वायरल फीवर के पीड़ित बताए जा रहे हैं। अब तक 60 लोगों की कोरोना जांच की गई है, जिसमें 10 पॉजिटिव निकले हैं। इस गांव में करीब 400 की संख्या में लोग बुखार से पीड़ित हैं। संक्रमण के भय से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव में दो विवाह समारोह के बाद से हालात बिगड़ने की बातें सामने आ रही हैं। जिसमें एक समारोह महाराष्ट्र से जुड़ा हुआ है।

Created On :   16 March 2021 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story