वेल ट्रीट अस्पताल में तगड़ा बंदोबस्त, रिपोर्ट का अभी भी इंतजार

Strong treatment at Well Treat Hospital, report is still awaited
वेल ट्रीट अस्पताल में तगड़ा बंदोबस्त, रिपोर्ट का अभी भी इंतजार
वेल ट्रीट अस्पताल में तगड़ा बंदोबस्त, रिपोर्ट का अभी भी इंतजार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाड़ी के वेल ट्रीट अस्पताल में पुलिस का बंदोबस्त तगड़ा रहा।  अस्पताल पर कार्रवाई को लेकर प्रशासन मौन है। नागपुर ग्रामीण के तहसीलदार मोहन टिकले ने कहा कि, रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को सौंप दी गई है। बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी और अग्निशमन विभाग भी अपनी-अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को देंगे। रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट से जो खामियां या लापरवाही सामने आएगी, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। 

दोषियों पर कार्रवाई होगी
उधर रविवार को वाड़ी पुलिस ने पीड़ित परिवारों के बयान दर्ज किए। पीआई प्रदीप सूर्यवंशी ने कहा कि, अस्पताल में लगी आग की जांच चल रही है। जो दोषी पाया जाएगा, उन पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। पीड़ित परिवारों की फाइल, कुछ अन्य सामान अभी भी अस्पताल में है। जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। पीड़ित परिवारों ने पुलिस से सामान लौटाने की मांग की है। 

सख्त कार्रवाई की जाए : तुमाने 
सांसद कृपाल तुमाने ने अस्पताल को भेंट कर जायजा लिया। पीआई प्रदीप सूर्यवंशी से जांच के  संदर्भ में पूछताछ की। अस्पताल में मृतकों को श्रद्धाजंलि पश्चात उन्होंने कड़ी जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी करवाई करने के मौखिक आदेश भी दिए।
 


 

Created On :   12 April 2021 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story