- Home
- /
- फांसी पर झूला छात्र, गुस्साए लोगों...
फांसी पर झूला छात्र, गुस्साए लोगों ने स्कूल गेट पर किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (मोरवा)। एक अविभावक अपने बच्चे को स्कूल उसे अच्छा इंसान बनाने के लिये भेजता है। ठीक उसी प्रकार शिक्षक भी छात्र को कुम्हार की तरह अंदर से हाथ लगा कर ऊपरी चोट देते हैं। लेकिन मोरवा में इसके ठीक उलट मामला सामने आया जिसमें छात्र ने आत्महत्या कर ली और उसके पिता ने बेटे को स्कूल में प्रताडि़त किये जाने का आरोप लगाया। जिसके बाद आक्रोशित लोग छात्र के शव को लेकर क्राइस्ट ज्योति स्कूल गेट पर पहुंच गये और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी करने लगे। छात्र मंयक सिंह इसी स्कूल में कक्षा 11वीं का छात्र था और आज उसे किसी विषय की परीक्षा देनी थी जिसमें वह पिछली परीक्षा में अनुपस्थित रहा था।
बताया जाता है कि बीते कई दिन पहले छात्र के अविभावकों को स्कूल की प्रिंसिपल ने बुलाया था और बच्चे के द्वारा लापरवाही किये जाने की शिकायत की थी। जिस पर बच्चे की मां को प्रिसिपल और क्लास टीचर ने शिकायत करते हुए पढ़ाई पर ध्यान देने की ताकीद की थी। जिसके बाद वह काफी परेशान था और परीक्षाओं को लेकर तनाव में था। बुधवार को होने वाली परीक्षा को लेकर चिंतित मयंक के पिता अशोक सिंह ने उसे सुबह लगभग 3 बजे पढऩे के लिये जगाया। उसके बाद वे दूसरे कमरे में चले गये कुछ देर बाद जब उन्होंने देखा तो उसने गले में रस्सी का फंदा बना कर पंखे से झूल गया था। आनन फानन उसे उतारा गया लेकिन कब उसकी मौत हो गयी पता भी न चल सका। जानकारी होने पर आस पास के घरों से लोग सिविल संविदाकार अशोक सिंह के घर पहुंचे, स्थिति से अवगत होने पर लोगों में हडक़म्प मच गया। जिसने भी सुना भागा दौड़ा नेहरू नगर में श्री सिंह के घर पहुंच गया।
पुलिस ने की छानबीन, कमरा किया सील
छात्र के द्वारा फांसी पर झूल कर आत्महत्या किये जाने की सूचना पर मोरवा टीआई नरेन्द्र सिंह रघुवंशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। श्री सिंह से आवश्यक पूछताछ करने के उपरांत उन्होनें मौके का निरीक्षण किया और पंचनामें की कार्रवाही करने के उपरांत कमरे को सील कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने के निर्देश दिये तो परिजनों और आक्रोशित लोगों ने क्राइस्ट ज्योति स्कूल प्रबंधन पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए शव को स्कूल गेट पर पहुंचा दिया और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
उमड़ पड़ा शहर
छात्र के द्वारा आत्महत्या किये जाने की सूचना पर स्कूल में परीक्षा होने के बावजूद स्कूल प्रबंधन ने छुट्टी कर दी। जिसके बाद वहां पर छात्र जमा हो गये और अभिवावकों के साथ ही पूरे शहर से लेकर पुरानी बाजार से लेकर स्कू ल गेट तक जमा हो गये। नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करते हुए सभी स्कूल की पिसिपल व शिक्षक को दोषी ठहराते हुए मामला दर्ज किये जाने की मांग करने लगे। सुबह से लेकर दोपहर बाद तक शहर में हर कोई छात्र के द्वारा आत्महत्या किये जाने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं करता रहा। लोगों का कहना था कि छात्र ने सुसाइड नोट छोड़ा हैलेकिन देर शाम तक सुसाइड नोट नही मिला। जिसके लिये पुलिस हर पहलू पर निरीक्षण कर रही है।
समझाइश के बाद भेजा पीएम के लिये
स्कूल गेट पर जमे पुलिस अधिकारियों ने मृत छात्र के पिता अशोक सिंह व परिजनों का स्कूलप्रबंधन पर कठोर कार्यवाई का आश्वासन देते हुए शव को अत्यपरीक्षण केलिये वैढऩ ले जाने पर राजी किया। लगभग 11बजे छात्र के शव को लेकर परिजन वैढऩ के लिये रवाना हुए। उसके उपरांत भी स्कूल गेट पर सैकड़ों की भीड़ जमी रही। छात्रों ने भी स्कूल प्रबंधन के द्वारा तरह-तरह से परेशान किये जाने की, बात-बात पर फाइन लिये जाने, बिना तथ्य आरोप लगाये जाने की शिकायत लिखकर पुलिस अधीक्षक व एसडीएम श्री सिंह व पुलिस अधिकारियों को देते हुए कार्रवाई की मांग की।
इनका कहना है
मयंक के द्वारा आत्महत्या किये जाने से स्कूल प्रबंधन स्तब्ध है। स्कूल के छात्रों को जो भी निर्देश दिये जाते हैं वह पेरेंट्स की जानकारी में होते है। हम बच्चों को समझाते है इसमें प्रताडऩा जैसी कोई बात नही होती है। बाहर प्रताडऩा की अफवाह में सच्चाई नही है। स्कूल प्रबंधन बच्चों के भविष्य के लिये उनके हित में ही कोई कदम उठाता है।
-फादर डेविस, क्राइस्ट ज्योति स्कूल
मर्ग कायम कर लिया गया है,माता पिता के बयान दर्ज किये गये है। जिस प्रकार प्रताडऩा की बात आ रही अन्य लोगों के स्टेटमेंट आने और पीएम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।
- सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
Created On :   22 Feb 2018 2:03 PM IST