- Home
- /
- 24 को चुने जाएंगे विद्यार्थी परिषद...
24 को चुने जाएंगे विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष, सचिव

डिजिटल डेस्क, नागपुर । राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष और सचिव के लिए शनिवार (24 फरवरी) को चुनाव होंगे। परिषद के 15 सदस्यों के चयन के लिए विश्वविद्यालय ने एक समिति गठित की है। इस परिषद के सात सदस्यों का चयन कुलगुरु खुद करेंगे। नए विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुसार विवि में इस बार खुले छात्रसंघ चुनाव होने थे। लेकिन सरकार से इसकी अनुमति नहीं मिलने के कारण विवि पुरानी पद्धति से ही छात्रपरिषद का गठन करेगी।
एक माह की होगा कार्यकाल
बता दें कि नियमों के अनुसार विवि को हर हाल में 28 फरवरी के पूर्व सभी प्राधिकरणों का गठन करना है। ऐसे में सीनेट में विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष और सचिव का पद होने के कारण इनके चुनाव कराना जरूरी था। बीते दिनों सरकार ने अधिसूचना जारी कर विवि को अपने यहां विद्यार्थी परिषद के गठन का आदेश दिया था। ऐसे में बीते दिनों कॉलेज और विवि के कैंपस में छात्र प्रतिनिधि के चुनाव संपन्न हुए।
वर्धा, भंडारा, गोंदिया से भी होंगे प्रतिनिधि
शनिवार को इन्हीं प्रतिनिधियों में से आठ का चयन उनके कॉलेज की स्थापना के समयानुसार की जाएगी, तो सात प्रतिनिधियों का चयन कुलगुरु को करना है। इसमें तीन प्रतिनिधि नागपुर शहर, दो नागपुर ग्रामीण, दो वर्धा, भंडारा और एक प्रतिनिधि गोंदिया जिले से होगा। लेकिन एक स्थिति यह भी है कि यह शैक्षणिक सत्र समाप्ति की ओर है, ऐसे में जो भी अध्यक्ष और सचिव चुना जाएगा उसके पास केवल एक माह का ही कार्यकाल होगा। लेकिन उसे मताधिकार होने के कारण उनका महत्व है।
सरकार ने जारी किया जीआर
उल्लेखनीय है कि यूनिवर्सिटी में गत दिनों हुए छात्रसंघ के चुनाव को लेकर काफी विरोध हुआ था। काफी विवादों के बाद चुनाव संपन्न हुए। पश्चात सरकार द्वारा यूनिवर्सिटी को अपने यहां विद्यार्थी परिषद के गठन का आदेश देने के बाद 24 फरवरी चुनाव की तिथि घोषित की गई है।
Created On :   20 Feb 2018 2:02 PM IST