छात्र ने महाविद्यालय में गटका जहर

student swallowed poison in college
छात्र ने महाविद्यालय में गटका जहर
दर्यापुर छात्र ने महाविद्यालय में गटका जहर

डिजिटल डेस्क, अमरावती ।  येवदा  में घर से तैयार होकर 20 वर्षीय छात्र रोजाना की तरह दर्यापुर तहसील के दारापुर स्थित विक्रम शिक्षा तंत्रनिकेतन महाविद्यालय में पहुंचा था। तभी अचानक सोमवार की दोपहर छात्र ने महाविद्यालय के परिसर में ही जहर गटककर खुदकुशी कर ली। फिलहाल खुदकुशी की वजह पता नहीं चल पाई है।  जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम दर्यापुर तहसील के येवदा निवासी अंकित विनायकराव सावीकार (20) बताया गया है। वह खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र से दारापुर से विक्रम शिक्षा तंत्रनिकेतन महाविद्यालय में पॉलिटेक्निक में तृतीय वर्ष में था। दो साल पहले पिता के गुजर जाने के पश्चात उसकी मां हाथ मजदूरी कर अंकित और उसके बड़े भाई शुभम का देखभाल करती थी। अंकित दूध डेयरी पर काम कर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहा था। सोमवार की सुबह 11 बजे हमेशा की तरह खाना खाकर दोस्त राहुल सोनवणे की मोटरसाइकिल पर सवार होकर महाविद्यालय पहुंचा। जिसके कुछ समय बाद वह गश्त खाकर नीचे गिर गया। महाविद्यालय के शिक्षकों को अंकित के पास से एक चूहे मारने की जहर की पुिड़या प्राप्त हुई। उसे तुरंत पास के आस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक होने से उसे दोपहर 2 बजे अमरावती रेफर कर दिया, लेकिन उपचार दौरान अंकित की मौत हो गई। इसकी जानकारी खोलापुरी पुलिस को दी गई। खुदकुशी की ठोस वजह पता न चलने से फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। वहीं, दूसरी ओर खोलापुरी पुलिस महाविद्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी है।

 

Created On :   7 Jun 2022 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story