दोस्तों के साथ तैरने के लिए गए छात्र की नदी में डूबने से मृत्यु

Student who went swimming with friends dies due to drowning in river
दोस्तों के साथ तैरने के लिए गए छात्र की नदी में डूबने से मृत्यु
भंडारा दोस्तों के साथ तैरने के लिए गए छात्र की नदी में डूबने से मृत्यु

डिजिटल डेस्क,  पवनी (भंडारा) । अपने दो दोस्तों के साथ तैरने के लिए गए 16 वर्षीय छात्र की नदी में डूबकर मृत्यु हो गई। घटना पवनी पुलिस थाने के तहत आने वाले वलनी घाट पर वैनगंगा नदी में हुई। इसे लेकर पवनी पुलिस ने मौके पर पहंुचकर शव नदी से बाहर निकलकर पवनी के ग्रामीण में शव विच्छेदन के लिए भेजा। यह घटना शुक्रवार,24 फरवरी की दोपहर की बतायी जा रही है। मृतक छात्र का नाम वलनी ग्राम निवासी श्रेयश युवराज जिभकाटे (16) है। श्रेयस यह वलनी के गांधी विद्यालय में कक्षा 10 में अध्ययनरत था।

जानकारी के अनुसार श्रेयश जिभकाटे अपने दो दोस्तों के साथ शुक्रवार की दोपहर को वैनगंगा नदी तट पर वलनी की नदी में तैरने गया था। लेकिन वह गहरे पानी में चला गया। अपना दोस्त पानी में डूबा होगा। इस भय में उसके साथ नदी में आए दो छात्रों ने इसे लेकर 112 टोल फ्री क्रमांक पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पवनी के पुलिस निरीक्षक नरेंद्र निस्वादे ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय मछुआरों कीमदद से से शव बाहर निकाला। उसका शव पवनी के ग्रामीण अस्पताल में लाया गया। छात्र की मृत्यु से परिसर में शौक का माहौल है।

 


 

Created On :   25 Feb 2023 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story