विद्यार्थियों को बड़ी राहत, पसंदीदा सिलेबस चुनने की मिली आजादी

Students  big relief course got Freedom for choose syllabus
विद्यार्थियों को बड़ी राहत, पसंदीदा सिलेबस चुनने की मिली आजादी
विद्यार्थियों को बड़ी राहत, पसंदीदा सिलेबस चुनने की मिली आजादी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के तीसरे और चौथे सेमिस्टर में बदलाव किया गया है। नए पाठ्यक्रम में शामिल किए गए 42 फाउंडेशन पाठ्यक्रमों के अलावा अन्य विषय नहीं लेने की सख्ती की गई थी। इसका विद्यार्थियों का काफी विरोध होने सेे विद्यापीठ ने विद्यार्थियों को फाउंडेशन कोर्स के अलावा अन्य विषय भी पर्याय के रूप में चयन करने की सुविधा दी है। इस संबंध में शनिवार को अधिसूचना जारी की गई है। 

विद्यापीठ ने इस साल स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नियमित विषय सहित फाउंडेशन पाठ्यक्रम को शामिल करने का निर्णय लिया था। इसमें दिए 42 विषयों में से कोई एक विषय लेना अनिवार्य किया गया था। सामान्यत: तीसरे और चौथे सेमिस्टर के विद्यार्थियों को इसमें शामिल किया गया था, लेकिन विद्यार्थियों ने इसका जोरदार विरोध किया था। मंगलवार को शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े की विद्यापीठ में मौजूदगी पर विविध विद्यार्थी संगठनों ने आंदोलन किया था।

इस दौरान विद्यार्थियों ने फांउडेशन पाठ्यक्रम का विरोध कर विद्यापीठ पर उसे अनावश्यक रूप से पाठ्यक्रम में शामिल करने का आरोप लगाया था। इसका परिणाम नतीजों पर होने की आशंका जताते हुए कुलगुरु डॉ. सिद्धार्थ विनायक काणे को निवेदन दिया गया था। डॉ. काणे ने भरोसा दिलाया था कि विद्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं होगी। इस अनुसार शनिवार को अधिसूचना जारी कर विद्यापीठ ने दोनों सत्रों के लिए आवश्यक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की छूट दी है। इससे विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है।

ग्यारहवीं के ऑनलाइन प्रवेश में कला, वाणिज्य, विज्ञान और एमसीवीसी के लिए प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू है। इस अनुसार प्रवेश की दो राउंड पूरी हुई है। सोमवार से तीसरे राउंड की शुरुआत होगी। इसमें लगभग 10 हजार से अधिक सीटों का समावेश होगा। अब तक चारों शाखाओं में 22 हजार 332 सीटों पर प्रवेश दिया गया है। द्विलक्षीय पाठ्यक्रम में 3 हजार 51 प्रवेश दिए गए हैं। शहर में मई महीने से ग्यारहवीं प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। चार शाखाओं में 54 हजार 230 सीटों के लिए 35 हजार 862 आवेदन आए थे। 5 जुलाई को इन शाखाओं में प्रवेश की सूची महाविद्यालय को भेजी गई थी।

इसमें 19 हजार 251 विद्यार्थी शामिल थे, जिसमें से 16 हजार 993 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। प्रवेश प्रक्रिया को 2 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद दूसरे राउंड के लिए विद्यार्थियों के ऑप्शन पंजीकृत किए गए। महाविद्यालय ने दूसरे राउंड में 15 हजार 850 विद्यार्थियों की सूची भेजी है। इस अनुसार 5 हजार 330 िवद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। अब सोमवार से दो दिन विद्यार्थी 10 हजार 511 सीटों के लिए ऑप्शन देंगे। 

Created On :   22 July 2018 4:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story