- Home
- /
- बगैर एग्जाम के पास होंगे पहली से...
बगैर एग्जाम के पास होंगे पहली से आठवी तक के छात्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कक्षा पहली से आठवी तक के बच्चों को बगैर परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया है। शनिवार को राज्य की स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने यह एलान किया। गायकवाड ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर कर कहा कि कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। जबकि इस फैसले से छात्रों को काफी राहत मिलेगी। कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के संबंध में भी जल्द फैसला लिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि राज्य में कोरोना रोगियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है।
कोरोना संकट के चलते हमने ऑनलाइन, ऑफलाइन, यूट्यूब, गूगल के जरिए पढ़ाई जारी रखी। इस बीच पहली से चौथी कक्षा तक के स्कूगल हम शुरू नहीं कर पाए। पांचवीं से आठवीं कक्षा के स्कू ल शुरू करने का फैसला लिया गया था।लेकिन कई जगहों पर स्कूशल खुले तो कहीं नहीं खुले। जिन जगहों पर स्कूकल शुरू हुए वहां सिलेबस पूरा नहीं हो सका। इसके बावजूद हम लगातार यह कोशिश कर रहे थे कि बच्चोंस को विभिन्नल माध्ययमों से शिक्षा दी जाए और उनकी पढ़ाई का नुकसान नहीं हो। अब कोरोना की गौरतलब है कि पड़ोसी राज्यो छत्ती सगढ़ ने 10वीं-12वीं को छोड़कर बाकी छात्रों के जनरल प्रमोशन का निर्णय लिया है।
Created On :   3 April 2021 5:55 PM IST