मनपा शाला में विद्यार्थी अब डिजिटल प्रणाली से लेंगे शिक्षा

Students in Municipal School will now take education from digital system
मनपा शाला में विद्यार्थी अब डिजिटल प्रणाली से लेंगे शिक्षा
डिजिटल प्रणाली का उद्घाटन  मनपा शाला में विद्यार्थी अब डिजिटल प्रणाली से लेंगे शिक्षा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती .मनपा शाला में गरीब विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के मकसद से तथा शाला की पटसंख्या बढ़ाने के लिए वडाली परिसर की मनपा शाला क्रं. 14 में डिजिटल क्लास रूम का उद्घाटन मनपा उपायुक्त नरेंद्र वानखडे के हाथों किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता मनपा शिक्षाधिकारी डा. अब्दुल राजिक ने की। अतिथि के रूप में रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी के अध्यक्ष सागर बुटे, मुख्याध्यापक योगेश पखाले, मिलन शाह, श्रीपाद मोहोड, दीपक देशपांडे, पवन लढ्ढा, सचिन राजुरकर, चित्रा खोब्रागडे, प्रीती खोडे उपस्थित थे।

 ई-लर्निंग प्रकल्प के माध्यम से कोरोना काल में पिछले दो वर्ष मंे विद्यार्थियों के हुए शैक्षणिक नुकसान को देखते हुए विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने इस तरह के उपक्रम शहर की अन्य मनपा शालाओं में चलाए जाने का मनोगत उपायुक्त नरेंद्र वानखडे ने व्यक्त किया। रोटरी क्लब की तरफ से इस उपक्रम के लिए 50 प्रतिशत खर्च दिया गया है और 50 प्रतिशत खर्च मख्याध्यापक योगेश पखाले ने खुद किया है। इस अवसर पर अन्य अतिथियों ने अपने समयोचित विचार प्रकट किए। डिजिटल शिक्षा के माध्यम से अब विद्यार्थियों को शरीर की रचना, शिवाजी महाराज का इतिहास, भौगोलिक घटना, अंग्रेजी कविता सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण, आकाश गंगा, विज्ञान विषय सहित अन्य की शिक्षा लेने अासानी होगी। इस अवसर पर रंगोली स्पर्धा का पुरस्कार वितरण अतिथियों के हाथों किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका हंबर्डे ने तथा आभार प्रदर्शन मनीषा वाकोडे ने किया। कार्यक्रम में शाला के शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे। 


 

Created On :   11 March 2022 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story