विद्यार्थियों ने जानी तहसील व पुलिस थाने की कार्यप्रणाली

Students learned about the functioning of Tehsil and police station
विद्यार्थियों ने जानी तहसील व पुलिस थाने की कार्यप्रणाली
गड़चिरोली विद्यार्थियों ने जानी तहसील व पुलिस थाने की कार्यप्रणाली

डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली)।  वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में स्टूडेंंट पुलिस कैडेट उपक्रम अंतर्गत पुलिस थाना सिरोंचा में पुलिस निरीक्षक विश्वास जाधव के मार्गदर्शन में जिला परिषद हाईस्कूल की छात्राओं को पुलिस थाने का कामकाज, अपराध प्रतिबंध व उस पर उपाय-योजना विषय पर मार्गदर्शन किया गया। वहीं बाह्यवर्ग प्रशिक्षण के दौरान सिरोंचा  तहसील कार्यालय व पुलिस थाना को भेंट देकर पुलिस दादा व पुलिस दीदी संकल्पना पर पुलिस उपनिरीक्षक करिश्मा मोरे ने विस्तृत मार्गदर्शन किया। विशेषकर महिला विषय कानून, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, अत्याचार पर प्रतिबंध, गुड टच व बैड टच विषय पर मार्गदर्शन किया गया। विद्यार्थियों का अच्छा प्रतिसाद मिला। इस समय जिला परिषद हाईस्कूल के शिक्षक रामगोपाल अदेला उपस्थित थे। 
 

Created On :   18 Dec 2022 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story