फर्ग्युसन महाविद्यालय में सत्यनारायण पूजा पर छात्र संगठनों ने जताई आपत्ति

Students Objects Satyanarayan Pooja in Fergusson College Pune
फर्ग्युसन महाविद्यालय में सत्यनारायण पूजा पर छात्र संगठनों ने जताई आपत्ति
फर्ग्युसन महाविद्यालय में सत्यनारायण पूजा पर छात्र संगठनों ने जताई आपत्ति

डिजिटल डेस्क, पुणे। पुणे के फर्ग्युसन महाविद्यालय में शुक्रवार को सत्यनारायण भगवान की पूजा की गई। जिस पर छात्रों ने आपत्ति जताते हुए प्राचार्य को निलंबित करने की मांग की है। दरअसल, जनता दल यूनाइटेड के छात्र संगठन का कहना है कि किसी एक धर्म को बढ़ावा देना गलत है। छात्रों ने प्राचार्य से लिखित रूप से माफी मांग जाने की भी मांग की है। छात्रों ने पूछा है कि जैसे कॉलेज में सत्यनारायण भागवान की पूजा की गई उसी तरह क्या बकरी ईद और अन्य धर्मों के त्योहारों को भी मनाने की अनुमति प्रशासन देगा?

वहीं इस विवाद पर महाविद्यालय प्रशासन ने स्पष्टिकरण दिया है कि कई सालों से शिक्षककर्मियों द्वारा सत्यनारायण पूजा की जाती है। आज भी पूजा कर महज परंपरा का पालन किया गया है। बता दें कि  फर्ग्युसन महाविद्यालय देश का जाना-माना कॉलेज है। यहां सभी जाति, धर्म के छात्र पढ़ने आते हैं। कई छात्र तो विदेश से शिक्षा लेने आते हैं। युनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन ने हाल ही में महाविद्यालय को अभिमत विश्वविद्यालय का दर्जा दिया है।

Created On :   25 Aug 2018 1:09 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story