बोर्ड एग्जाम आनलाइन लेने विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन  

Students performed on board board exam online
बोर्ड एग्जाम आनलाइन लेने विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन  
बोर्ड एग्जाम आनलाइन लेने विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा आफलाइन लेने के विरोध मे विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने हाल ही में बोर्ड परीक्षा लिखित में लेने की घोषणा की है। शिक्षा मंत्री के निर्णय का विरोध करते हुए विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों का कहना है कि जब साल भर आनलाइन पढ़ाई कराई गई तो एग्जाम आफलाइन लेना विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने जैसा है। विद्यार्थियों ने 50 अंकों की परीक्षा मौखिक और 50 अंकों की आनलाइन लेने की मांग की है। कोविड नियमों का पालन करते हुए रेशमबाग में सरकारी निर्णय का विरोध जताया गया। रेशम बाग में शुभम फाले, तेजस केचे, साहिल भोयर ने प्रदर्शन किया जबकि म्हालगी नगर में दीप राउत, महेश नागपुरे, तेजस, शेंडे और अनिरुद्ध बंसोड ने मूक प्रदर्शन किया। शशिधर तिवारी और आशीष खडके ने प्रशासन से ध्यान देने की मांग की है।  

Created On :   26 March 2021 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story