MPSC प्रणाली रद्द करने स्टूडेंट्स ने किया आंदोलन

students protest for MPSC system cancellation in nagpur
MPSC प्रणाली रद्द करने स्टूडेंट्स ने किया आंदोलन
MPSC प्रणाली रद्द करने स्टूडेंट्स ने किया आंदोलन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर प्रणाली का विरोध जहां जारी ही है वहीं स्टूडेंट्स अब एमपीएससी प्रणाली का विरोध कर रहे हैं। कुल मिलाकर यूनिवर्सिटी के समक्ष इन समस्याओं को लेकर बड़ी असमंजस की स्थिति निर्माण होने लगी है।  विदर्भ के युवाओं को उनके अपने ही क्षेत्र में जॉब देने के लिए एमपीएससी रद्द वीपीएससी गठन करने की मांग करते हुए विभिन्न कालेज के स्टूडेंट्स ने सोमवार को संविधान चौक पर प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स का कहना है कि सरकार यदि MPSC रद्द कर विदर्भ पब्लिक सर्विस कमीशन का गठन करती है तो विदर्भ के युवाओं को विदर्भ में ही रोजगार मिल सकेगा। मांगों के लिए शहर के सभी स्टूडेंट्स संविधान चौक पर एकत्रित हुए।

ये हैं प्रमुख मांगें
स्टूडेंट्स की प्रमुख मांग यह है कि MPSC रद्द कर BPSC का गठन किया जाना चाहिए इससे विदर्भ के युवाओं को विदर्भ में ही रोजगार मिलेगा जिससे शिक्षा नीति में हो रही लूट को रोका जा सकेगा, साथ ही स्कालरशिप के लिए सरकार  स्टांप पेपर पर महाराष्ट्र के युवाओं से शपथ पत्र लिखकर ले रही है जिसके तहत महाराष्ट्र से 1600000 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त हुआ है। सरकार की इस नीति से युवाओं की जेब खाली हो रही है इसी तरह शहर में मेट्रो का काम जोरों से चल रहा है अब तक 7% काम होने के बावजूद केवल 200 रिक्त पदों के लिए आवेदन मंगाए  गए जिसकी लिस्ट  अब तक घोषित नहीं की गई। 7% कामों में किसे रोजगाSर मिला है । बता दें कि मेट्रो के काम पर सैकड़ों लोग जुटे हुए हैं। इस पूरे कार्य में कितने युुवाओँ को रोजगार मिला है इसकी जानकारी भी आंदोलनकर्ता स्टूडेंट्स ने मांगी है।

विभिन्न कालेज के स्टूडेंट्स हुए आंदोलन में शामिल
मोहता साइंस, कमला नेहरू, वीएमवी सहित विभिन्न कालेजों के स्टूडेंट्स आंदोलन में शामिल हुए। आंदोलन का नेतृत्व संदीप देशपांडे ने किया । उनके साथ रोशन लाल , उमेश, मोनिका कुमारी, विक्रम सहित कालेजों के स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में उपस्थित थे।  

Created On :   5 March 2018 3:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story