- Home
- /
- NTPC प्रोजेक्ट के लिए सड़क पर उतरे...
NTPC प्रोजेक्ट के लिए सड़क पर उतरे युवा

डिजिटल डेस्क छतरपुर। 4 साल से अधर में लटके एनटीपीसी प्रोजेक्ट को चालू करने मंगलवार को बजरंग सेना के नेतृत्व में सैकड़ो छात्रों ने शहर में मार्चपास्ट किया तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस प्रोजेक्ट को चालू करने लोगो को संगठित करने लगातार बजरंग सेना आंदोलन चला रही है। बजरंग सेना प्रमुख रणवीर पटेरिया ने कहा है कि इस मांग को लेकर हजरों युवा अब भोपाल और दिल्ली में आंदोलन करेंगे। जब तक प्रोजेक्ट को क्लीयरेंस नही मिलती और प्रोजेक्ट शुरू नही होता आंदोलन जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि गत माह बजरंग सेना के दर्जनों लोगों ने प्रोजेक्ट के लिए सरकार के विरोध में मुंडन करवाकर विरोध दर्ज कराया था।
ये है प्रोजेक्ट
एनटीपीसी के प्रोजेक्ट की आधारशिला 2014 में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रखी थी। 2640 मेगावाट का प्रस्तावित इस प्रोजेक्ट की लागत 18 हजार करोड़ थी। बुंदेलखंड के यह पहला बड़ा प्रोजेक्ट था जिससे लोगों को रोजगार की उम्मीदें बढ़ी थी। प्रोजेक्ट के लिए किसानों की हजारों एकड़ जमीन अधिग्रहीत कर ली गई। पर्यावरण विभाग ने बाद में प्रोजेक्ट के लिए एनओसी देने से इनकार कर दिया। इस कारण प्रोजेक्ट अधर में लटका है।
सवाल यह है कि जब प्रोजेक्ट की एनओसी नही मिली तो हजारों किसानों की जीविका क्यो छीनी गई। युवाओं को सपने दिखाए गए और बाद में प्रोजेक्ट अधर में अटका दिया गया ।
काफी उम्मीदें हैं युवाओं को
इस प्रोजेक्ट से युवाओं को काफी उम्माीदें हैं उनका मानना है कि प्रोजेक्ट प्रारंभ होगा तो रोजगार के नए अवसर सामने आयेंगे । युवाओं की इन उम्मीदों के विरूध्द प्रोजेक्ट की धीमी चाल उनकी आशाओं पर पानी फेर रहा है ।सेना प्रमुख रणवीर पटेरिया ने कहा है कि इस मांग को लेकर हजरों युवा अब भोपाल और दिल्ली में आंदोलन करेंगे। प्रोजेक्ट की लागत 18 हजार करोड़ थी।जब तक प्रोजेक्ट को क्लीयरेंस नही मिलती और प्रोजेक्ट शुरू नही होता आंदोलन जारी रहेगा।


Created On :   20 March 2018 2:49 PM IST