विद्यार्थियो ने  कल्पना शक्ति को कैनवास पर किया साकार

Students realized the power of imagination on canvas
विद्यार्थियो ने  कल्पना शक्ति को कैनवास पर किया साकार
विद्यार्थियो ने  कल्पना शक्ति को कैनवास पर किया साकार

डिजिटल डेस्क,नागपुर। नन्हें हाथों से  पेंसिल और ड्रॉइंग शीट पर पक्षी बनाकर अपने पसंदीदा पक्षी को बनाते नौनिहाल नजर आए। कोई ड्रॉइंग शीट में हरियाली को दिखाता नजर आया तो किसी ने स्वच्छ भारत अभियान पर ड्रॉइंग बनाई। किसी ने स्मार्ट शहर को दिखाया। साथ ही विद्यार्थियो ने सेव वाॅटर,सेव लाइफ को चित्र और संदेश के जरिए कैनवास पर साकार किया।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर रमन विज्ञान केंद्र में कक्षा पहली से नौवीं के छात्रों के लिए तीन समूहों में महाचित्रकला स्पर्धा का आयोजन  किया गया है। जिसमें कक्षा पहली से चौथी के छात्रों के लिए "माझा आवडता प्राणी", "माझी हिरवीगार शाळा", कक्षा पांचवीं से सातवीं तक के लिए "स्वच्छ भारत अभियान", "विज्ञान बागेत मी", "हिरवे शहर" तथा कक्षा आठवीं व नौवीं के लिए "स्वच्छ भारत अभियान", "विज्ञानात स्त्रींयांचे योगदान" तथा "आपल्या ग्रहावरील दडपण" विषय रखे गए हैं। महाचित्रकला स्पर्धा में लगभग 4000 विद्यार्थियो ने भाग लिया।

ड्राॅइंग शीट में भरे हरियाली के रंग
विद्यार्थियो ने अपने घर को किस तरह हरा-भरा रखा जा सकता है, इसके लिए कलर्स की सहायता से ड्रॉइंग शीट पर हरियाली के रंग भरे गए। विद्यार्थी स्वच्छत भारत अभियान के अंतर्गत अपने शहर में हरियाली दिखाने का प्रयास करते नजर आए। साथ ही अंतरिक्ष में भारत के योगदान को भी शीट के पर उकेरा गया। कक्षा पहली से चौथी के छात्रों ने माझी हिरवीगार शाळाा को दिखाते हुए स्कूल के हरे-भरे परिसर को दिखाया। सभी वर्ग के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए ड्रॉइंग बनाई। हर वर्ग के विद्यार्थी ने अपनी कल्पना को साकार ड्रॉइंग बनाई। महाचित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियो में जोश नजर आया। इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियो में विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ता है।

 

-रमन विज्ञान केंद्र में महाचित्रकला स्पर्धा का आयोजन
-विद्यार्थियो ने सेव वॉटर सेव लाइफ को भी दिखाया
-तीनो समूहो के विद्यार्थियो में रहा उत्साह

Created On :   29 Feb 2020 8:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story