घंटों इंतजार के बाद बिना पुरस्कार राशि के लौटे विद्यार्थी

Students returned without prize money after waiting for hours
घंटों इंतजार के बाद बिना पुरस्कार राशि के लौटे विद्यार्थी
शिक्षा विभाग की लापरवाही घंटों इंतजार के बाद बिना पुरस्कार राशि के लौटे विद्यार्थी

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  पुरस्कार राशि छोटी हो या बड़ी। इसकी अलग ही महत्ता होती है। यह विद्यार्थियों के उत्साह को दोगुना कर देती है, लेकिन इस बार प्रशासनिक लापरवाही के कारण प्रतिभावान विद्यार्थियों को मायूस होना पड़ा है। जिला परिषद स्कूल के कक्षा दसवीं, बारहवीं की परीक्षा में गुणवत्ता प्राप्त िवद्यार्थियों का सत्कार किया गया। शिक्षण समिति सभापति कक्ष में विद्यार्थियों को पुष्पगुच्छ और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षा विभाग की लेटलतीफी से बिना पुरस्कार राशि के विद्यार्थियों को लौटा दिया गया। दो दिन पूर्व पुरस्कार राशि की फाइल शिक्षा विभाग ने अध्यक्ष के पास हस्ताक्षर के लिए भेजी थी।  आमसभा में उसे मंजूरी दी गई। 

पांच घंटे कराया इंतजार
विद्यार्थियों काे सत्कार के लिए सुबह बुलाया गया। सभी िवद्यार्थी सुबह 10 बजे जिला परिषद पहुंच गए। दोपहर 1.30 बजे आमसभा शुरू हुई। दो घंटे तक आमसभा चली। उसके बाद िशक्षा सभापति कक्ष में विद्यार्थियों का सत्कार किया गया। विद्यार्थियों को सत्कार के लिए पांच घंटे भूखे-प्यासे इंतजार करवाया गया।

प्रोटोकॉल का पालन नहीं
आमसभा की कार्यवाही के बीच अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को दिए जाने वाले प्रमाणपत्र मंगवाए। प्रमाणपत्र पर शिक्षा सभापति और शिक्षणाधिकारी के हस्ताक्षर देख अध्यक्ष आगबबूला हो गईं। गुस्से में अध्यक्ष ने सभापति को अपने कक्ष में विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए कहकर कार्यक्रम से किनारा कर लिया। प्रोटोकॉल के अनुसार प्रमाणपत्र पर जिप अध्यक्ष, सीईओ, शिक्षा सभापति और शिक्षणाधिकारी के हस्ताक्षर होने चाहिए थे।

समिति सदस्य को भनक भी नहीं
विद्यार्थियों के सत्कार समारोह की शिक्षा समिति सदस्यों को भनक भी नहीं लगने दी गई। सदस्य प्रकाश खापरे ने बताया कि पुरस्कार राशि की मंजूरी का विषय समिति की बैठक में नहीं रखा गया। ऐन वक्त पर आमसभा में प्रस्ताव लाया गया। सत्कार समारोह की सदस्यों को कोई सूचना नहीं मिली।

इनका हुआ सम्मान
शिक्षा समिति सभापति भारती पाटील के कक्ष में विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान पर रही जिप माध्यमिक स्कूल अंबाझरी की छात्रा जयश्री बानाइत, दूसरे स्थान पर रहे पांचगांव हाईस्कूल के छात्र वैभव हटवार और नीलडोह हाईस्कूल की तनू चौधरी तथा कक्षा बारहवीं में प्रथम रही भिवापुर नांद स्कूल की वैष्णवी चाचेरकर, दूसरे स्थान पर रहे पटवर्धन हाईस्कूल सीताबर्डी का रोशन कुथे और तीसरे स्थान पर रहे  गौरव मानकर सम्मानित किए गए। उसी के साथ शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने वाले मुख्याध्यापक नीलडोह स्कूल की शिल्पा वानखेड़े और नांद स्कूल की शालिनी गुनेरकर को भी सम्मानित किया गया।
 

Created On :   21 Aug 2021 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story