साइबर अपराध और सुरक्षा को लेकर सचेत रहें विद्यार्थी

Students should be aware about cyber crime and security
साइबर अपराध और सुरक्षा को लेकर सचेत रहें विद्यार्थी
मार्गदर्शन साइबर अपराध और सुरक्षा को लेकर सचेत रहें विद्यार्थी

डिजिटल डेस्क, अमरावती | वर्तमान में साइबर क्राइम काफी बढ़ता जा रहा है। लोग नि:शुल्क उपहार मिलने के प्रलोभन में आकर अपने ही हजारों से लेकर लाखो रुपए देकर ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हंै। विद्यार्थियों को ऐसे प्रलोभन में न आने की सलाह साइबर पुलिस स्टेशन की निरीक्षक सीमा दातालकर ने दी। स्थानीय जी.एच.रायसोनी विद्यापीठ के स्कूल ऑफ लॉ के स्टूडंट फोरम लॉस्पेक्टिव की तरफ से आयोजित साइबर अपराध आैर साइबर सुरक्षा का नया ट्रेंड विषय पर व्याख्यान में वह बोल रही थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. विनायक देशपांडे ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में स्टूडंट वेलफेअर अधिष्ठाता प्रो. प्रशांत अवचट, रजिस्टार प्रो. स्नेहिल जयस्वाल आैर विधि विभाग की अध्यक्षा डॉ. रंजन दुबे उपस्थित थे। प्रमुख वक्ता के रूप में निरीक्षक सीमा दातालकर, सहायक निरीक्षक रवींद्र सहारे आैर पुलिस नायक सैयद ताहीर अली उपस्थित थे। विशेषकर महिलाआें ने ऑनलाइन व्यवहार करते समय कौनसी सावधानी बरतनी चाहिए , इस बाबत दातालकर ने प्रकाश डाला आैर साइबर अपराध के संदर्भ में महिलाआें को सतर्क रहते हुए सोशल मीडिया पर कुछ अपलोड करते समय सतर्कता से हर बात का ध्यान रखने की सलाह दी। 

Created On :   16 Aug 2022 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story