शुल्क के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा से वंचित न रखा जाए

Students should not be debarred from examination for fee
शुल्क के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा से वंचित न रखा जाए
यूनिवर्सिटी के निर्देश शुल्क के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा से वंचित न रखा जाए

डिजिटल डेस्क, अमरावती । संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की लिखित परीक्षा शुरू हो गई है। विद्यापीठ से संलग्नित महाविद्यालयों में विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। उन्हें महाविद्यालय के शुल्क के साथ अन्य शुल्क नियम के अनुसार भरना पड़ता है, किंतु व्यक्तिगत तथा आर्थिक दिक्कतों के कारण विद्यार्थी ने महाविद्यालय में शुल्क जमा नहीं किया होगा तो ऐसे विद्याथिर्यों को विद्यापीठ की परीक्षा से वंचित नहीं रखा जाए, यह निर्देश विद्यापीठ के परीक्षा व मूल्यमापन मंडल के संचालक डॉ.हेमंत देशमुख ने दिए है। उन्होंने कहा है कि, विद्यापीठ ने महाविद्यालयों को भेजे प्रवेश-पत्र संबंधित विद्यार्थी को दिया जाए। 

इस संबंध में महाविद्यालयों को पत्र देकर सूचित किया गया है। विद्यार्थी आर्थिक दिक्कत के कारण पूरा शुल्क भरने में असमर्थ होंगे तो उन्हें चरण-चरण से महाविद्यालयीन और अन्य शुल्क भरने की सुविधा दी जाएं। कोई विद्यार्थी यदि परीक्षा से वंचित रहने पर इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय की होगी। विद्यार्थियों को चरण-चरण से शुल्क भरने की सुविधा महाविद्यालयों ने देने संबंध में परीक्षा विभाग ने सभी संलग्नित महाविद्यालयों को पत्र द्वारा सूचित किया है। विद्यार्थियों को कोई दिक्कत आने पर परीक्षा व मूल्यमापन मंडल के संचालक डॉ. हेमंत देशमुख- 9764996787, उपकुलसचिव मोनाली तोटे पाटील- 9763833969, सहायक कुलसचिव अनिल काळबांडे- 9403310682, सहा. कुलसचिव राहुल नरवाडे - 7020697007 व सहा. कुलसचिव मिलींद देशपांडे – 9421743017 से संपर्क करने का आह्वान किया है।

Created On :   10 Jun 2022 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story