यूपीएससी की निःशुल्क कोचिंग के लिए छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा!

Students took the exam for free UPSC coaching!
यूपीएससी की निःशुल्क कोचिंग के लिए छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा!
निःशुल्क कोचिंग यूपीएससी की निःशुल्क कोचिंग के लिए छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा!

डिजिटल डेस्क | छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के विशेष प्रयास से छतरपुर जिले के गरीब एवं मेधावी छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस की परीक्षा में चयनित होने का मौका मिल सकेगा। इसके लिए दिल्ली की प्रयत्न विजन कोचिंग संस्था की पहल पर जिले के 7 परीक्षा केन्द्रों पर रविवार को संपन्न हुई लिखित परीक्षा के परिणाम और आगामी दिनों में होने वाले इंटरव्यू के आधार पर छात्र-छात्राओं का यूपीएससी की कोचिंग के लिए चयन किया जाएगा।

कोचिंग की प्रवेश परीक्षा के लिए 2600 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था, इनमें से 2200 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए।

कलेक्टर श्री सिंह ने महाराजा महाविद्यालय में संचालित परीक्षा का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। परीक्षा का परिणाम और उत्तर कुंजी आगागी 5 सितंबर तक घोषित की जाएगी। सफल उम्मीदवारों का विवरण कोचिंग की वेबसाइट www.visionias.in@prayatna पर उपलब्ध होगी। अभ्यर्थी किसी भी प्रश्न के शंका समाधान के लिएprayatna.visionias@gmail.comपर ई-मेल कर सकते हैं। चयनित छात्र-छात्राओं को छतरपुर में रहकर कोचिंग और परीक्षा की तैयारी का मौका मिलेगा।

Created On :   31 Aug 2021 9:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story