MHCET एग्जाम के नए टाइमटेबल के इंतजार में स्टूडेंट्स

Students waiting for new timetable of MHCET exam
MHCET एग्जाम के नए टाइमटेबल के इंतजार में स्टूडेंट्स
MHCET एग्जाम के नए टाइमटेबल के इंतजार में स्टूडेंट्स

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित की गई परीक्षा के पुन: आयोजन की तैयारी जोरों पर है। एक ओर जहां राज्य शिक्षा मंडल और सीबीएसई बोर्ड का मूल्यांकन चल रहा है, तो दूसरी ओर शेष परीक्षा और प्रवेश परीक्षा के आयोजन की तैयारी चल रही है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सितंबर में अंडरग्रेजुएट पाठ्यकमों का सत्र शुरू करने का लक्ष्य रखा है। उसके पूर्व सभी परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे। एक ओर जहां जेईई मेन्स और नीट जैसी राष्ट्र स्तर की प्रवेश परीक्षा की तारीखों के एलान को एक सप्ताह से अधिक का वक्त बीत चुका है, वहीं महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट यानी एमएचसीईटी परीक्षा के नए टाइमटेबल का विद्यार्थियों को इंतजार है। सीईटी सेल ने अब तक इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है। 

समिति की रिपोर्ट के बाद होगा फैसला 
उल्लेखनीय है कि राज्य शिक्षामंत्री उदय सामंत ने 5 मई को प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलगुरुओं के साथ वीडियो कांफ्रंेसिंग में हुई बैठक में यह जानकारी अगले एक या दो दिन में एमएचसीईटी का टाइमटेबल जारी करने का आश्वासन दिया था। बताया कि परीक्षा संबंधी विशेष समिति की रिपोर्ट जल्द ही राज्य सरकार को मिलने वाली है। इस पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री की सहमति के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा। आकलन के अनुसार सीईटी 20 से 30 जुलाई के बीच आयोजत करने से लेकर, 15 अगस्त तक रिजल्ट जारी करके 1 सितंबर से नया शैक्षणिक सत्र शुरू किया जाना है। लेकिन इस पर राज्य सरकार की मुहर लगना बाकी है। हर वर्ष एमएचसीईटी परीक्षा में राज्य से करीब 4 लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं। विदर्भ के 40 हजार विद्यार्थी शामिल होते हैं। राज्य में इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एग्रीकल्चर और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एमएचसीईटी परीक्षा ली जाती है। जेईई मेन्स और नीट जैसी परीक्षा देने के बाद भी अनेक विद्यार्थी एमएचसीईटी परीक्षा भी देते हैं।

Created On :   14 May 2020 10:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story