मप्र में राजभवन का अवलोकन कर सकेंगे विद्यार्थी

Students will be able to see Raj Bhavan in MP
मप्र में राजभवन का अवलोकन कर सकेंगे विद्यार्थी
मध्य प्रदेश मप्र में राजभवन का अवलोकन कर सकेंगे विद्यार्थी
हाईलाइट
  • अग्रिम सूचना पर भ्रमण की व्यवस्थाएं

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजभवन का स्कूल और कालेज के विद्यार्थी अवलोकन कर सकेंगे, इसके लिए संबंधित संस्था के प्रमुख को राजभवन को पूर्व में सूचना देनी होगी, ताकि विद्यार्थियों के भ्रमण की व्यवस्थाएं की जा सकें।

राजभवन 13, 14 और 16 अगस्त को आमजन के अवलोकन के लिए खोला जा रहा है। भ्रमण के लिए नियत दिवस को सायंकाल चार बजे से रात्रि नौ बजे तक राजभवन में प्रवेश की अनुमति रहेगी। राजभवन के प्रवेश द्वार क्रमांक-एक से प्रवेश मिलेगा। निकासी प्रवेश द्वार क्रमांक-दो से होगी। इस दौरान राजभवन में वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। पाकिर्ंग की व्यवस्था राजभवन के बाहर होगी।

बताया गया है कि विद्यार्थियों के राजभवन के अवलोकन के लिए स्कूल, कॉलेजों को अग्रिम सूचना देना होगी। प्राचार्य अथवा प्रबंधक द्वारा दी गई अग्रिम सूचना पर राजभवन सुरक्षा कार्यालय द्वारा भ्रमण की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   11 Aug 2022 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story