- Home
- /
- बोर्ड परीक्षा के नियम हुए...
बोर्ड परीक्षा के नियम हुए सख्त,परीक्षा समाप्त होने से पहले बाहर नहीं जा सकेंगे विद्यार्थी

डिजिटटल डेस्क, नागपुर। बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर राज्य शिक्षा मंडल सख्त हुआ है । आगामी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर राज्य शिक्षा मंडल ने नए नियम लागू किए हैं। अब बोर्ड परीक्षा के दौरान विद्यार्थी समय पूरा होने तक परीक्षा कक्ष में ही बैठे रहेंगे। उन्हें परीक्षा का समय पूरा होने से पहले बीच में उठ कर जाने की अनुमति नहीं होगी। गुरुवार को राज्य शिक्षा मंडल ने यह घोषणा की है। बता दें कि कुछ दिनों पहले बोर्ड ने ऐसा ही एक नया नियम लागू किया था, जिसके अनुसार परीक्षा के निर्धारित वक्त से अगर कोई विद्यार्थी एक मिनट की देरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंचेगा, तो उसे परीक्षा देने से वंचित कर दिया जाएगा। विद्यार्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सूचना बोर्ड की ओर से जारी की गई थी।
समिति ने की है सिफारिश : दरअसल बोर्ड ने ये सभी बदलाव पिछले वर्ष की परीक्षा में हुई गड़बड़ी को देखते हुए किया है। पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षा के पर्चे परीक्षा के कुछ मिनटों पूर्व ही वायरल हो गए थे। इस मामले में बोर्ड ने कुछ लोगों के खिलाफ फौजदारी अपराध भी दर्ज कराए थे। ऐसी गड़बड़ियों को रोकने के लिए बोर्ड ने समिति गठित की थी, जिसकी सिफारिशों के बाद बोर्ड ने नए नियम लागू किए हैं।
लेट हुए तो नहीं मिलेगी एंट्री: बोर्ड परीक्षा की प्रचलित पद्धति के अनुसार प्रथम सत्र के लिए सुबह 10.30 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाता है। 10.40 बजे उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण होता है। 10.50 बजे विद्यार्थियों में प्रश्नपत्र का वितरण होता है। 11 बजे से विद्यार्थियों को पेपर लिखने की अनुमति मिलती है। पुराने नियम के अनुसार विद्यार्थियों को 11.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर आने की अनुमति थी। मगर अब नए नियम के अनुसार विद्यार्थी को 11 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। नए नियम से विद्यार्थी परीक्षा का पूरा समय पेपर देने में अच्छे से लगा सकेंगे।
Created On :   15 Dec 2017 12:57 PM IST