- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Stunts with snake can be fatal, without training snake can kill
दैनिक भास्कर हिंदी: सांप के साथ स्टंट हो सकता है घातक, बिना प्रशिक्षण सांप पकड़ने से जा सकती है जान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के कुछ सर्पमित्र जहरीले सर्प पकड़ कर इनके साथ स्टंट करते हैं, इतना ही नहीं तो सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने से कुछ नौसिखिया भी प्रेरित होकर बिना अनुभव सांप पकड़ने का जोखिम उठाते हैं, जो भविष्य में उनके लिए घातक हो सकता है। वन विभाग ने अब सर्पमित्रों का पंजीयन अनिवार्य किया है। इसके लिए 20 जून तक सेमिनरी हिल्स स्थित ट्रांजिक ट्रीटमेंट सेंटर में पंजीयन कराना होगा। हालांकि पंजीयन के लिए बिना प्रशिक्षण लिए सांप पकड़ने वाले भी पहुंच रहे हैं, जिन्हें सर्पमित्र की श्रेणी में जगह नहीं देने की जानकारी विभाग ने दी है।
मानसून में बढ़ता है प्रमाण : बारिश के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने से सर्प सहित कई जहरीले जीव बिल से बाहर निकलते हंै। सूखी जगह की तलाश में कई बार घरों तक पहुंच जाते हैं। बारिश के दौरान शहर व ग्रामीण भागों में आए दिन ऐसी समस्या होती है। ऐसे में सर्पमित्र लोगों को सुरक्षा देने के साथ ही सांप पकड़कर उनकी जान बचाते हैं। अक्सर देखा गया कि, सांप पकड़ने के बाद कुछ सर्पमित्र वन विभाग को नहीं सौंपते हुए उनके साथ स्टंट करते हंै। सर्पमित्रों को आधारकार्ड व निवासी प्रमाणपत्र देकर पंजीयन कराना होगा। अनुभवी सर्पमित्रों से 20 जून तक पंजीयन करने की अपील विभाग ने की है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मध्यप्रदेश जाने वालों को बिहार की ट्रेन में बिठा दिया, जद्दोजहद के बाद नागपुर से पहुंचे अपने घर
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर की सड़कें बनी तलैया, पहली ही मूसलाधार बारिश से खुली पोल
दैनिक भास्कर हिंदी: 20 को नागपुर मनपा के नए वित्तीय वर्ष की पहली आमसभा
दैनिक भास्कर हिंदी: घाटी और धंसी तो बंद हो जाएगा छिंदवाड़ा-नागपुर हाइवे
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में 30 नए मरीज , संख्या 969 तक पहुंची