खेल अकादमी में प्रवेश के लिए 13 तक प्रस्तुत करें आवेदन : सालवे

Submit application till 13 for admission in sports academy: Salve
खेल अकादमी में प्रवेश के लिए 13 तक प्रस्तुत करें आवेदन : सालवे
अमरावती खेल अकादमी में प्रवेश के लिए 13 तक प्रस्तुत करें आवेदन : सालवे

डिजिटल डेस्क,अमरावती । राज्य के खेल अकादमियों में प्रवेश के लिए राज्य व विभागीय स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिले के पात्र खिलाड़ियों ने सहभागी होने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन 13 मई तक जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने का आह्वान जिला क्रीड़ा अधिकारी वर्षा सालवी ने किया है।

राज्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का निर्माण करने के लिए प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जाता है तथा उन्हें संपूर्ण प्रशिक्षण आधुनिक क्रीड़ा सुविधा, शिक्षा, भोजन निवास आदि सुविधाएं खेल अकादमी के माध्यम से दी जा रही है। राज्य के खेल अकादमियों में सीधे सेवा प्रवेश व खेल निहाय कौशल परीक्षा द्वारा निवासी व अनिवासी खिलाड़ियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए मैदानी, आर्चरी, जूड़ो, हैंडबॉल, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, शुटिंग, कुश्ती, हॉकी, टेबल टेनिस, वेट लिफ्टिंग, जिम्नास्टिक आदि खेल निहाय परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक खिलाड़ियों से आवेदन करने का आह्वान जिला क्रीड़ा अधिकारी वर्षा सालवे ने किया है। 
 

Created On :   12 May 2022 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story