ईरान से आए किवी फल पर दो सप्ताह में सौंपे रिपोर्टः हाईकोर्ट  

Submit report on kiwi fruit from Iran in two weeks: High Court
ईरान से आए किवी फल पर दो सप्ताह में सौंपे रिपोर्टः हाईकोर्ट  
 45 दिनों से कोल्ड स्टोरेज में पड़ा है फल    ईरान से आए किवी फल पर दो सप्ताह में सौंपे रिपोर्टः हाईकोर्ट  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ईरान से आया किवी फल 45 दिनों से नई मुंबई के न्हावे शेवा के कोल्ड स्टोरेज में पड़ा हुआ है। उसे बाहर आने के लिए अभी और दो सप्ताह तक इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि बांबे हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार के संबंधित विभाग को दो सप्ताह में इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।    जांच में पता चला है कि कोल्ड स्टोरेज में रखा गया किवी फल खाने योग्य नहीं है। केंद्र सरकार ने ईरान से किवी फल के आयात पर रोक लगाई है। इस लिए मद्देनजर केंद्र सरकार के संबंधित विभाग ने किवी को जब्त कर लिया है और उसे कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है। जिसे छुड़ाने की मांग को लेकर महालक्ष्मी कंस्ट्रक्शन एड ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।   न्यायमूर्ति माधव जामदार व न्यायमूर्ति अभय अहूजा की अवकाशपीठ ने याचिका पर गौर करने के बाद कहा कि फल नष्ट होनेवाली वस्तु है। 45 दिनों से इसकी जांच चल रही है। इसलिए केंद्र सरकार का संबंधित विभाग दो सप्ताह में इसकी जांच को पूरा करे और अगली सुनवाई के दौरान कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करें। 

 याचिका में दावा किया गया है कि बड़ी मात्रा में किवी फलों को अवैध रुप से कब्जे में रखा गया है। चूंकि फल जल्द नष्ट होनेवाली वस्तु है। इसलिए इसे इस तरह से कब्जे में नहीं रखा जा सकता है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने दावा किया कि इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं है कि किवी ईरान से मंगाए गए हैं। किवी फल को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने दो रिपोर्ट जारी की है। इसके अलावा एक अन्य अधिकारी ने भी रिपोर्ट दी है जिसके मुताबिक किवी इंसानों के खाने योग्य है। रिपोर्ट में फल छोड़ने की भी सिफारिश की गई है। जबकि अधिवक्त संगीता यादव के मार्फत केंद्र सरकार के राजस्व विभाग की ओर से दायर हलफनामे के मुताबिक कोल्ज स्टोरेज में रखे किवी के ईरान का होन की आशंका है। किवी पर ईरान की स्टैपिंग व पैंकिग इसके ईरान के होने के संकेत दे रहे हैं। इस तरह खंडपीठ ने मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद इस मामले को लेकर दो सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा और याचिका पर सुनवाई 13 जून तक के लिए स्थगित कर दी। 


 

Created On :   30 May 2022 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story