ट्रांसफार्मर में लगी आग से मची अफरा-तफरी, हादसा टला

Sudden fire in electric transformer in sidhi district of MP
ट्रांसफार्मर में लगी आग से मची अफरा-तफरी, हादसा टला
ट्रांसफार्मर में लगी आग से मची अफरा-तफरी, हादसा टला

डिजिटल डेस्क  सीधी। शहर के गांधी चौक में स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक आग भड़कने से चौराहे में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। आग को देख व्यवसायी और वहां मौजूद आम लोग भौचक्के हो गये। बाद में सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड द्वारा आग को बुझाया गया।
जानकारी के अनुसार बीती रात गांधी चौक सब्जी मण्डी रोड पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग जाने के कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। ट्रंासफार्मर में लगी आग इस तरह भड़क रही थी कि वहां के व्यापारियों और सड़क पर चल रहे आम राहगीर भौचक्के से खड़े देखते रहे। गांधी चौक सहित संजीवनी पालिका बाजार की बिजली गुल हो गई। जिसके चलते चारो तरफ अंधेरा छा गया। जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर फायर ब्रिगेड बुलाकर भड़की आग को बुझाया गया। इस दौरान इस क्षेत्र में घंटों तक अंधेरा छाया रहा।
तेल रिसाव से भड़की आग
शहर में विद्युत उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या के कारण विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत विभाग द्वारा 200 से 300 मीटर की दूरी पर हाईपावर के ट्रांसफार्मर लगा दिये गये हैं जिससे आग भड़कना आम बात हो चुकी है। आये दिन शहर के ट्रांसफार्मर चिंगारियां फेंकते देखे जाते हैं। इसी तरह शहर के व्यस्त बाजार में तेल रिसाव के चलते यह आग भड़कती देखी गई। विभाग द्वारा समय-समय पर इन पुराने ट्रांसफार्मरों का मेंटीनेंस न कराये जाने से ट्रांसफार्मरों से तेल रिसाव होता रहता है जिसके कारण आये दिन ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिसका खामियाजा आम आदमी को भोगना पड़ता है। अंधेरे के साथ- साथ मच्छरों का आक्रमण शुरू हो जाता है और आम आदमी का कमरे में रहना भी कठिन हो जाता है।
 अफरा-तफरी-  हादसा होते-होते टला के पास अतिक्रमण से खतरा
शहर में लगे हाईपावर के विद्युत ट्रांसफार्मरों के आसपास अतिक्रमणकारी अपना कब्जा जमाये हुये हेंै। जहां इनके द्वारा रजाई गद्दा बनाने बेचने से लेकर बांस से बनी टोकरियां, सब्जियों, फूल माला तक का व्यापार किया जाता है। ट्रांसफार्मर के आसपास इस तरह की दुकानों का होना जोखिम भरा है। आये दिन इन ट्रांसफार्मरों से चिंगारियां भड़कती रहती हैं यदि ये चिंगारियां बांस की बनी टोकरियों व रूई से बनी रजाई गद्दों में पड़ गई तो भारी मात्रा में संपत्ति का नुकसान हो सकता है जिसको लेकर सावधानी बरतना अति आवश्यक है।

 

Created On :   9 March 2018 1:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story