सड़क किनारे खड़ी मारुति स्विफ्ट डिजायर जलकर खाक

Sudden smoke started coming out from the parked Swift Dzire
सड़क किनारे खड़ी मारुति स्विफ्ट डिजायर जलकर खाक
सड़क किनारे खड़ी मारुति स्विफ्ट डिजायर जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। हाईकोर्ट के समीप सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में अचानक धुआं निकलने लगा, देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगी और कार पूरी तरह जल गई। अच्छा यह हुआ कि उस दौरान कार के अंदर व बाहर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, नहीं तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही क्षेत्रिय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।

अगले हिस्से में लगी थी आग
मारुति स्विफ्ट डिजायर पेट्रोल मॉडल एमपी 20सीजी 8459 जो हाई कोर्ट गेट नंबर 4 और 5 के बीच सड़क किनारे खड़ी थी। जिस दौरान हादसा हुआ उस समय कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। बताया जाता है कि अपने आप कार में हुए शॉर्ट सर्किट को लेकर आग लग गई और उसने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी तेज थी कि  देखते-देखते गाड़ी के अगले टायर इंजन समेत दो अगली सीटें जलकर खाक हो गई। बताया जाता है कि कार पूरी तरह से कबाड़ी को बेचने के योग्य हो गई।

तो हो जाता बड़ा हादसा
बताया जाता है कि मारुति स्विफ्ट डिजायर का पैट्रोल मॉडल वर्ष 2017 का नया मॉडल था, जिसमें आग लगना अपने आप में आम जनता की सुरक्षा के मद्देनजर एक गंभीर विषय है। जानकारी के अनुसार  गाड़ी का मालिक है ड्राइवर मौजूद होता तो इस घटना से और भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।  समय रहते आग पर काबू पाया गया लिया गया, नहीं तो वहां खड़ी अन्य गाडिय़ां भी इसकी चपेट में आ जाती। बताया जाता है कि कोर्ट परिसर के चारों तरफ कई वाहन खड़े रहते हैं कुछ दिन पहले भी रोड पर खड़ी एक कार ऐसे ही जलकर खाक हो गई थी। जानकारी के मुताबिक यह कार किसी प्रभात रंजन शारदा कॉलोनी साकेत नगर निवासी के नाम से रजिस्टर्ड है।

Created On :   7 Dec 2018 2:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story