साहूकार के तगादे से त्रस्त युवक ने की आत्महत्या

Suffering from moneylenders trap, youth commits suicide
साहूकार के तगादे से त्रस्त युवक ने की आत्महत्या
आरोपी गिरफ्तार साहूकार के तगादे से त्रस्त युवक ने की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, अमरावती । उधार लिए 20 लाख रुपए देने के लिए साहूकार लगातार तगादा करने से तंग आकर युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने वाले साहूकार के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार 18 मई को न्यायालय ने साहूकार को दो दिन की पुलिस हिरासत में रखा है।

साहूकार का नाम गजानन अग्रवाल (रुक्मिणी नगर, अमरावती) है। आत्महत्या करने वाले युवक का नाम कुसुबा विहार निवासी आशीष विकास बंग (28) है। अकोला के काटेपूर्णा निवासी पवन सुरेशचंद्र राठी ने राजापेठ थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि उधारी के 20 लाख रुपए वापस लौटाने के तगादे से तंग आकर आशीष ने आत्महत्या की। शिकायत में आशीष की आत्महत्या के लिए साहूकार गजानन अग्रवाल को जिम्मेदार ठहराने से राजापेठ पुलिस ने गजानन अग्रवाल को गिरफ्तार कर बुधवार को उसे न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे दो दिन की पुलिस हिरासत सुनाई है।

Created On :   20 May 2022 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story