- Home
- /
- सुहर्ष अग्रवाल का आईआईटी धारवाड में...
सुहर्ष अग्रवाल का आईआईटी धारवाड में चयन

डिजिटल डेस्क देवेन्द्रनगर नि.प्र.। देवेन्द्रनगर निवासी होनहार छात्र सुहर्ष अग्रवाल का कर्नाटक राज्य में स्थित आईआईटी धारवाड में बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के लिए चयन हुआ है। सुहर्ष अग्रवाल ने सितम्बर माह मेंं देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों में प्रवेश हेतु जेईई एडवांस के नतीजों में अखिल भारतीय स्तर पर १५१३४वीं रैंक अर्जित करते हुए क्वालीफाई किया था तथा जोशा काउसिंलिंग के छटवें राउड में उन्हें कर्नाटक राज्य स्थित आईआईटी धारवाड में बीटेक सिविल ब्रांच से पढाई के लिए चयनित हुए है।
आईआईटी में सुहर्ष अग्रवाल के चयन होने की जानकारी मिलने पर नगर में उत्साह का माहौल है आईआईटी में चयनित सुहर्ष अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल के पुत्र है। आईआईटी में चयनित सुहर्ष अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत कर अपनी सफलता के लिए माता-पिता तथा अपने बडे भाई सुयश अग्रवाल से मिले मार्गदर्शन तथा उनकी प्रेरणा को दिया है। उन्होने जेईई मेन्स की परीक्षा में सफलता प्राप्त जेईई एंडवास के लिए क्वालीफाई किया और प्रथम प्रयास में वह जेईई एंडवास की परीक्षा में सफल होकर आईआईटी में क्वलीफाई हुआ है और जोशा काउसिलिंग में शामिल होकर अपने जेईई एंडवास के नतीजों के आधार पर उनका चयन सिविल ब्रांच में बीटेक हेतु आईआईटी धारवाड के लिए हो चुका है। इस संबंध प्राप्त सूचना के अनुसार वह आईआईटी धारवाड में प्रवेश लेगें।
Created On :   13 Nov 2022 3:55 PM IST