स्टेटस पर डाला सुसाइड नोट, जानिए किसे बताया जिम्मेदार

Suicide note put on status, know who was told responsible
स्टेटस पर डाला सुसाइड नोट, जानिए किसे बताया जिम्मेदार
शव के साथ थाने में हंगामा स्टेटस पर डाला सुसाइड नोट, जानिए किसे बताया जिम्मेदार

डिजिटल डेस्क,नागपुर। कृषि अधिकारी से परेशान होकर कुही में गुरुवार को एक युवक ने घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने थानेे में जमकर हंगामा किया।  थाने में युवक का शव रखकर थाने का घेराव किया गया और संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की। इससे कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया।

40 हजार रुपए मांगने का मामला : जानकारी अनुसार कुही के प्रभाग क्र.-7 निवासी मृतक पंकज रवींद्र बावनकुले (19) है। वह निजी गाड़ी चलाता था। 4 दिन पहले पंकज का चारपहिया वाहन तहसील कृषि अधिकारी प्रदीप पोटदुखे की कार टकरा गया था। पंकज के पिता ने कुही पुलिस थाने में की शिकायत के अनुसार जब से दुर्घटना हुई तब से पंकज मानसिक रूप से परेशान था। हादसे के बाद से पंकज की गाड़ी कुही पुलिस चौकी में जमा थी। कृषि अधिकारी पोटदुखे उनकी गाड़ी को पहुंचे नुकसान की भरपाई के ऐवज में 40 हजार रुपए मांग रहे थे। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से परेशान होकर पंकज ने आत्मघाती कदम उठाकर घटना वाले दिन शाम करीब 6 बजे जब घर में
कोई नहीं था, तब फांसी लगा ली। पंकज के पिता ने कृषि अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

थाने में बुलाने पर अड़े  पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीण पंकज का शव सीधे पुलिस थाने ले गए और तहसील कृषि अधिकारी को थाने में बुलाने की मांग करने लगे तथा जब तक वे नहीं आते, तब तक शव को वहां से नहीं हटाने की चेतावनी देने लगे। थानेदार चंद्रकांत मदने उस समय सोनारवाही में बंदोबस्त में थे। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस स्टेशन पहुंचे और नागरिकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नागरिक पोटदुखे से चर्चा करने की शर्त पर अड़ गए। थानेदार मदने ने कृषि अधिकारी से फोन पर संपर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन वे उच्चस्तरीय बैठक में व्यस्त होने की जानकारी दी गई। थानेदार और उप-निरीक्षक देवीदास ठमके ने कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद परिसर से शव ले गए।

स्टेटस पर डाला सुसाइड नोट : उल्लेखनीय है कि, पंकज ने आत्महत्या से कुछ देर पहले अपने सोशल मीडिया पर अपनी मृत्यु का स्टेटस रखा और इसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया था।

 

Created On :   30 Oct 2021 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story