सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड को समन जारी

Summons issued to Salman Khan and his bodyguard
सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड को समन जारी
धमकी देने का आरोप  सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड को समन जारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई की स्थानीय अदालत ने एक पत्रकार से जुड़े विवाद के मामले को लेकर फिल्म अभिनेता सलमान खान व उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख को समन जारी किया है। मजिस्ट्रेट आरआर खान ने  अपने आदेश में कहा है कि साल 2019 के जुड़े इस मामले में पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों के खिलाफ इस मामले भारतीय दंड संहिता की धारा 504,(शांति भंग करने के आशय से इरादतन अपमान करना) व 506 के तहत मामला बनता है। इसलिए आरोपियों(सलमान-नवाज सेख) के खिलाफ समन जारी किया जाता है। कोर्ट ने अब 5 अप्रैल 2022 को इस मामले की सुनवाई रखी है। 

पत्रकार अशोक पांडे ने इस मामले को लेकर कोर्ट में शिकायत कर आरोपी सलमान व शेख के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। श्री पांडे के मुताबिक अभिनेता सलमान ने उस समय उनका फोन छीन लिया था जब मीडिया से जुड़े लोग उनकी साइकिलa चलाते समय तस्वीर ले रहे थे। अपनी शिकायत में पांडे ने दावा किया है कि सलमान ने न सिर्फ उनसे बहस की बल्कि उन्हें धमकाया भी। कोर्ट ने इससे पहले पुलिस को इस मामले की जांच कर कोर्ट में रिपोर्ट सौपने को कहा था। इस रिपोर्ट पर गौर करने के बाद कोर्ट ने सलमान व उनके बॉडिगार्ड को समन जारी किया। 

Created On :   23 March 2022 8:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story