आश्रमशाला का अधीक्षक पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते धराया

Superintendent of ashramshala caught taking bribe of five thousand rupees
आश्रमशाला का अधीक्षक पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते धराया
गड़चिरोली आश्रमशाला का अधीक्षक पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते धराया

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।  भामरागढ़ स्थित समग्र शिक्षा अभियान के छात्रावास के  अधीक्षक भीमराव उद्धव अवतरे (53) को एसीबी ने  उन्हीं के निवास स्थान पर पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता बतौर ठेका चौकीदार के रूप में छात्रावास में कार्यरत है। शिकायतकर्ता के मानधन में प्रति माह तीन हजार रुपए  की वृद्धि   करने और उसे काम पर नियमित करने के लिए अधीक्षक अवतरे ने 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत देने की इच्छा नहीं होने के कारण संबंधित शिकायतकर्ता ने गड़चिरोली के एंटी करप्शन ब्यूरो से मामले की शिकायत की। शिकायत के मिलते ही एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और बुधवार की सुबह 11 बजे के दौरान अधीक्षक अवतरे को उन्हीं के शासकीय निवासस्थान में 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी अवतरे के खिलाफ भामरागढ़ पुलिस थाने में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक अनिल लोखंडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक शिवाजी राठोड, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक प्रमोद ढोरे, पुलिस हवलदार नत्थु धोटे, राजू पद्मगिरवार, श्रीनिवास संगोजी, स्वप्निल बांबोले, किशोर जौंजालकर, संदीप घोरमोडे, किशोरा ठाकुर, संदीप उडाण समेत अन्य पुलिस जवानों ने की।
 

 


 

Created On :   13 April 2023 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story