दमकल विभाग का अधीक्षक पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया

Superintendent of fire department caught taking bribe of five thousand rupees
दमकल विभाग का अधीक्षक पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया
अमरावती दमकल विभाग का अधीक्षक पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, अमरावती । शहर में इससे पहले डिपो रोड के शिवाजी मार्केट के दुकान में आग लगी और मनपा ने कोचिंग क्लासेस को फायर ऑडिट जरूरी किया। डफरिन अस्पताल के बेबी केयर यूनिट के घटना के बाद पाया गया कि शहर के कुल 35 बालरोग विशेषज्ञों के अस्पतालों में से 8 अस्पतालों का फायर ऑडिट ही नहीं हुआ था। लेकिन मनपा ने किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की। आखिर फायर ऑडिट प्रामाणिकता से कैसे होगा। क्योंकि मनपा के दमकल विभाग का अधीक्षक ही भ्रष्ट निकला और एंटी करप्शन ब्यूरो ने उसे एक बिल्डर से फायर इंस्टॉलेशन की एनओसी के लिए 5 हजार की रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार किया गया। सैयद अनवर नामक यह अधीक्षक फिलहाल कोतवाली पुलिस के लॉकअप में है। गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। 

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार साईनगर परिसर में एक बिल्डर द्वारा विठ्‌ठल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के नाम पर निर्माणकार्य किया गया है। इस बिल्डर ने निर्माणाधीन अपार्टमेंट का फायर इंस्टॉलेशन का काम पूर्ण किया था और मनपा में इस काम का मुआयना कर एनओसी प्रदान करने के लिए दमकल विभाग के पास अर्जी दाखिल की थी। 
दमकल विभाग के प्रभारी अधीक्षक सैयद अनवार ने बिल्डर को एनओसी के लिए 5 हजार रुपए के रिश्वत की मांग की थी। बिल्डर ने इस मामले की शिकायत 5 सितंबर को एंटी करप्शन ब्यूरो में की। इस शिकायत की दूसरे दिन एसीबी के दल ने जांच-पड़ताल की। रिश्वत की 5 हजार रुपए रकम लेकर 7 सितंबर को अधीक्षक सैयद अनवर ने बिल्डर को अपने कार्यालय में बुलाया था। लेकिन ट्रैप लगाए जाने का संदेह होते ही सैयद अनवर ने रिश्वत स्वीकारने से इंकार कर दिया। इस मामले की एसीबी ने विविध पहलुओं से जांच की। अधीक्षक सैयद अनवर के खिलाफ पुख्ता सबूत जमाकर आखिर बुधवार 28 सितंबर को कोतवाली पुलिस थाने में एफआईआर दाखिल किया। यह कार्रवाई एसीबी के अधीक्षक विशाल गायकवाड,  दमकल विभाग... अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सावंत, देवीदास घेवारे, पुलिस उपअधीक्षक संजय महाजन के मार्गदर्शन में पुलिस उपअधीक्षक शिवलाल भगत, सतीश उमरे, निरीक्षक अमोल कडू, विनोद कुंजाम, युवराज राठोड, रवींद्र मोरे व प्रदीप बारबुध्दे आदि ने की है। 

Created On :   29 Sept 2022 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story