- Home
- /
- एक सप्ताह में जरुरतमंद बच्चों तक...
एक सप्ताह में जरुरतमंद बच्चों तक पहुंच जाएगा पूरक पोषण आहार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में आंगनवाडी सेविकाओं के माध्यम से वितरित किए जाने वाला पूरक पोषण आहार (टीएचआर) एक सप्ताह में सभी बच्चों तक पहुंचाया जाएगा। बुधवार को प्रदेश महिला व बाल विकास मंत्री यशोमती ठाकुर ने यह जानकारी दी। ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टीएचआर आपूर्ति, आंगनवाडी सेविकाओं के मानधन और बाल संस्थाओं के अनुदान वितरण की समीक्षा की। ठाकुर ने कहा कि राज्य में 3 से 6 वर्ष आयु के बच्चों को आंगनवाडियों में गरम और ताजा आहार दिया जाता है। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बच्चों को आंगनवाडियों में न बुलाकर उनके घर पर पोषण आहार पहुंचाने का फैसला किया गया है।
बच्चों के लिए घर पर पोषण आहार पहुंचाने के लिए जिला स्तर पर कार्यवाही शुरू है। ठाकुर ने विभाग के अफसरों को 20 अप्रैल तक पोषण आहार वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अप्रैल और मई महीने के लिए गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और 6 महीने से 3 वर्ष तक के बच्चों को पोषण आहार नियमित पद्धति के अनुसार वितरित किया जा चुका है। ठाकुर ने कहा कि इस बात का ख्याल रख जा रहा है कि एक भी बच्चा, गर्भवती महिलाएं, स्तनपान कराने वाली माताएं पोषण आहार से वंचित न रहने पाए। ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन होने के कारण पोषण आहर उपलब्ध कराने में परेशानी हो रही थी।भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) से अनाज मिल गया था पर अनाज को वाहनों में भरने के लिए मजदूर उपलब्ध नहीं थे। किंतु अब प्रशासन के सभी मशीनरी से संपर्क कर अनाज उठाने की व्यवस्था तत्काल करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आंगनवाडी सेविकाओं और आंगनवाडी सहायिकाओं के मानधन और बाल संस्थाओं के अनुदान वितरित करने के लिए सरकार के स्तर पर कार्यवाही शुरू है।
Created On :   15 April 2020 6:25 PM IST