वाइन बिक्री को लेकर सुप्रिया सुले-पंकजा मुंडे पर साधा निशाना

Supriya Sule-Pankja Munde targeted for selling wine
वाइन बिक्री को लेकर सुप्रिया सुले-पंकजा मुंडे पर साधा निशाना
कीर्तनकार कराडकर की आपत्तिजनक बयानबाजी  वाइन बिक्री को लेकर सुप्रिया सुले-पंकजा मुंडे पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, मुंबई ।  राज्य सरकार के किराना दुकानों में वाइन बेचने की अनुमति देने वाले फैसले का विरोध करते हुए कीर्तनकार बंडातात्या कराडकर ने राकांपा सांसद सुप्रिया सुले और भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है। गुरुवार को सातारा में बंडातात्या ने कहा कि सुप्रिया और पंकजा शराब का सेवन करती हैं।  पत्रकारों से बातचीत में बंडातात्या ने कहा कि मैं अपने दावे पर कायम हूं। मैं अपने दावे को सिद्ध कर सकता हूं। बंडातात्या ने कहा कि सुप्रिया को मेरी चुनौती है। वह मुझे गलत साबित करके दिखाएं। सुप्रिया सीधे कहें कि बंडातात्या झूठ बोल रहे हैं फिर मामला ही खत्म हो जाएगा। बंडातात्या ने पत्रकारों से कहा कि आप लोगों को नहीं पता है क्या सुप्रिया शराब पीती हैं? हमारे सामने आप लोग क्या नाटक कर रहे हैं? बंडातात्या के इस बयान को लेकर विवाद बढ़ने की संभावना है। 

राकांपा-शिवसेना हुई नाराज
राकांपा और शिवसेना ने बंडातात्या से अपने बयान को लेकर माफी मांगने की मांग की है। शिवसेना विधायक मनीषा कायंदे ने कहा कि बंडातात्या ने महिलाओं का अपमान किया है। वे अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। यदि वह माफी नहीं मांगते है तो उसके खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए वहीं पुणे में राकांपा नेता रुपाली पाटील ने कहा कि बंडातात्या को सुप्रिया और पंकजा से माफी मांगनी चाहिए। उन्हें किसी महिला के निजी जीवन के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है। बंडातात्या ने पूरे महिला वर्ग का अपमान किया है। उन्हें राज्य की महिलाएं माफ नहीं करेंगी। 
 

Created On :   3 Feb 2022 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story