खेल कोटे के फर्जी प्रमाणपत्र धारकों के लिए समर्पण योजना

Surrender scheme for fake certificate holders of sports quota
खेल कोटे के फर्जी प्रमाणपत्र धारकों के लिए समर्पण योजना
क्रीड़ा विभाग का उपक्रम  खेल कोटे के फर्जी प्रमाणपत्र धारकों के लिए समर्पण योजना

डिजिटल डेस्क, अमरावती ।  बोगस क्रीड़ा प्रमाणपत्र धारकों के लिए समर्पण योजना का नीतिगत निर्णय सरकार की तरह से लिया गया। इस योजना के तहत बोगस प्रमाणपत्रधारकों को तत्काल अपने प्रमाणपत्र व जांच रिपोर्ट जमा करना होगा। वह न जमा कराने की सूरत में बोगस प्रमाणपत्रधारकों पर फौजदारी कार्रवाई किए जाने के संकेत क्रीड़ा उपसंचालक विजय संतान ने दिए। 

युवकों का नुकसान टालने के लिए योजना : खिलाड़ियों को सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं में 5 प्रतिशत का आरक्षण है। कुछ लोगों ने बोगस प्रमाणपत्र लेकर जांच भी कराई है। उनमें से कुछ ने सरकारी नौकरी का भी लाभ लिया है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का क्रम शुरू किया जा रहा है। ऐसे में युवक उम्मीदवार का नुकसान न हो व भविष्य में परेशानी पैदा न हो इसलिए प्रमाणपत्र समर्पण योजना शुरू की जा रही है। 

बरती जाएगी गोपनीयता : जिन उम्मीदवारों ने क्रीडा संचालक व विभागीय क्रीडा उपसंचालक कार्यालय आदी जगहों से विविध खेलों के बोगस क्रीडा प्रमाणपत्रों की जांच की है या उसके आधार पर नौकरी पाई है, ऐसे उमेदवारों को मूल क्रीडा प्रमाणपत्र व जांच रिपोर्ट आयुक्त, क्रीड़ा व युवक सेवा, शिवछत्रपति क्रीडापीठ, म्हालुंगे बालेवाड़ी, पुणे के पास  व्यक्तिगत या पत्र के माध्यम से 31 मई 2022 से पहले पेश करना होगा। उम्मीदवार का नाम गुप्त रखा जाएगा। दिए गए समय के दौरान प्रमाणपत्र न करनेवाले उम्मीदवार औय़र संबंधित क्रीडा संगठन के खिलाफ फौजदारी कार्रवाई किए जाने का संकेत दिए गए हैं।
 


 

Created On :   21 March 2022 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story