- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Sushma swaraj used to take homeopathy medicine from nagpur
दैनिक भास्कर हिंदी: सुषमा स्वराज की नागपुर से जाती थी होमियोपैथी की दवा, डॉ. विलास डांगरे कर रहे थे इलाज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं। उन्हें अनेक बीमारियों ने घेर रखा था। उन्हें डस्ट की एलर्जी थी। इसका उन्होंने नागपुर में इलाज कराया था। कुछ साल पहले उन्होंने शहर के प्रसिद्ध डॉ. विलास डांगरे से इस संबंध में बात की थी। डॉ. डांगरे ने एलर्जी की दवाइयां उन्हें दी थी। नियमित तौर पर उन्हें यह दवा भेजी जाती थी। डॉ. डांगरे बताते हैं कि अपनी व्यस्तता के कारण वे कई बार नागपुर आने में असमर्थ रहती थीं। ऐसे में तत्कालीन नागपुर से कांग्रेस सांसद विलास मुत्तेमवार के जरिए दिल्ली में उनके लिए यह दवा भेजी जाती थी। कुछ समय तक यह दवाइयां उन्होंने नियमित रूप से ली। बाद में व्यस्तता के कारण दिल्ली में ही इलाज शुरू कर दिया। डॉ. विलास डांगरे परिवार से उनका पारिवारिक संबंध रहा। 6 साल पहले नगरसेवक छोटू भोयर द्वारा आमंत्रित किए गए रेशमबाग स्थित केशवनगर शाला के रौप्य महोत्सव में भी वे आई थीं। इस दौरान उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को लेकर जो भाषण दिया था, वह काफी चर्चित रहा। डॉ. डांगरे बताते हैं कि वे उम्दा व्यक्तित्व की धनी थीं। स्पष्ट वक्ता और महिलाओं की दृष्टि से ऐसा राजनीतिज्ञ होना विरले है।
2 अप्रैल को आखिरी बार आईं थीं
विदेश मंत्री रहते सुषमा स्वराज अनेक बार नागपुर आईं। राष्ट्र सेविका समिति के धंतोली स्थित पूर्वांचल छात्राओं से उनका खासा लगाव था। ऐसे में मंत्री रहते हुए एक-दो बार वह गुपचुप तरीके से भी छात्राओं से मिलने पहुंचीं। पार्टी में अनेक बड़े नेताओं को भी खबर नहीं रहती थी। नवंबर में रामनगर स्थित श्री शक्तिपीठ स्मारक के पुनर्निमाण के उद्घाटन अवसर पर भी उनकी प्रमुख उपस्थिति रही। अस्वस्थता के कारण उन्होंने पिछले वर्ष चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थीं, लेकिन लोकसभा चुनाव के प्रचार में वह सक्रिय रहीं। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के चुनाव प्रचार के लिए विशेषकर नागपुर पहुंचीं। 2 अप्रैल 2019 को उनका नागपुर में अंतिम दौरा रहा। जगनाड़े चौक स्थित एक होटल में आयोजित प्रचार सभा में उन्हें सुनने के लिए भारी भीड़ जुटी थी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी ने उनका आभार जताते हुए कहा कि अस्वस्थ होने के बावजूद वे सिर्फ नागपुर में मेरे लिए आई हैं। सुषमा स्वराज ने भी गडकरी के प्रति अपने स्नेह को जताया था।
उन्होंने हमेशा बड़ी बहन का स्नेह दिया : गडकरी
श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन से गहरा आघात लगा है। उन्होंने हमेशा मुझे बड़ी बहन का स्नेह दिया और संगठनात्मक सलाह देकर राजनीतिक अभिभावक का फ़र्ज़ निभाया। भारतीय राजनीति में मज़बूत विपक्षी और पूर्व विदेश मंत्री के तौर पर उनकी भूमिका को सदैव स्मरण किया जाएगा। उनके निधन से देश की, पार्टी की और व्यक्तिगत मेरी अपूरणीय क्षति हुई है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। ॐ शांति। - नितीन गडकरी, केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl