- Home
- /
- 30 सुअरों की संदिग्ध मौत, नगर...
30 सुअरों की संदिग्ध मौत, नगर प्रशासन उदासीन

डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा)। जिले में कोरोना का तांडव बंद होने के आंकड़े प्रशासन के लिए संतोषजनक है। वहीं शहर में गंभीर घटना भी शुरू हो गई है। नगर परिषद अतंर्गत आने वाले विभीन्न वार्डों में सुअरों की अचानक एवं अप्राकृतिक मौत के मामले सामने आ रहे हैं। गत कुछ दिनों से शहर में वार्ड क्रमांक 11 में 30 से अधिक सुअरों की मौत हो चुकी है। अब तक नगर परिषद के स्वास्थ्य विभाग को सुअरों की मौत के कारण का पता नही चल सका है।
उक्त घटना को लेकर नागरिकों में स्वास्थ्य को लेकर भय का माहौल बना हुआ है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 1,2,3, एवं वार्ड क्रमांक 9 में भी लगभग 10 सुअरों की मौत होने की जानकारी मिली है। शुरूआती दौर में यह संदेह था कि किसी व्यक्ति द्वारा जहरीले पदार्थ का उपयोग कर सुअरोंं को मारा जा रहा है। परंतु वर्तमान में अन्य क्षेत्रो में हो रही घटनाए गंभीर समस्या की ओर इशारा कर रही है। जिला प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान देकर मृत सुअरों के मेडिकल सैंपल लेने एवं जांच करने की आवश्यकता है। शहर में अचानक सुअरों की मौत एवं इससे मनुष्य जीवन को होने वाले खतरे को देखते हुए प्रशासन को इस पर गंभीरता से ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।
Created On :   18 Aug 2021 5:29 PM IST