धामनगांव रेलवे के तहसीलदार शेलार को निलंबित करें, रिपोर्ट विभागीय आयुक्त कार्यालय को भेजी

Suspend Shelar, Tehsildar of Dhamangaon Railway, report sent to Divisional Commissioners office
धामनगांव रेलवे के तहसीलदार शेलार को निलंबित करें, रिपोर्ट विभागीय आयुक्त कार्यालय को भेजी
अवैध रेत उत्खनन धामनगांव रेलवे के तहसीलदार शेलार को निलंबित करें, रिपोर्ट विभागीय आयुक्त कार्यालय को भेजी

विजय ऋषि  अमरावती। धामनगांव रेलवे तहसील के गोकुलसरा 1 और 2 रेत घाट से नियम के विरूद्ध उत्खनन की अनदेखी करना तहसीलदार प्रदीप शेलार को भारी पड़ गया। मामले की जांच रिपोर्ट उप विभागीय कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय भेजी गई है।  यहां उत्खनन में अनियमितता के चलते खनन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के प्रस्ताव पर तहसीलदार प्रदीप शेलार को तत्काल स्थानांतरण और निलंबित करने की सिफारिश की है। मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय से विभागीय आयुक्त कार्यालय भेज दी गई है।

उल्लेखनीय है कि गोकुलसरा की 1 और 2 रेत घाट पर विधायक प्रताप अडसड़ ने पुलिस के साथ छापा मारकर कार्रवाई की थी। तहसीलदार शेलार की भूमिका संदिग्ध होने पर जिला खनन अधिकारी कार्यालय ने नांदगांव खंडेश्वर और चांदुर रेलवे की टीम को रेत घाटों की जांच के लिए भेजा। इसमें सामने आया कि वहां से नियम विरूद्ध रेत का उत्खनन हुआ है।  इतना ही नहीं मामले की जानकारी होने और बार-बार शिकायत के बाद भी तहसीलदार ने कार्रवाई नहीं की और अपने कर्तव्य में कोताही बरती। यह रिपोर्ट, उप विभागीय अधिकारी से मांगी गई रिपोर्ट और जिला खनन अधिकारी सभी ने मामले की गंभीरता के आधार पर तत्काल स्थानांतरण और निलंबन की सिफारिश की। मामले की रिपोर्ट को जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा यह कार्रवाई उचित मानकर विभागीय आयुक्त कार्यालय को भेज दी है। मामले में निर्णय का इंतजार बना हुआ है। 

यह है मामला
धामनगांव रेलवे तहसील के गोकुलसरा 1 और 2 रेत घाट को राजस्व विभाग ने रेत उत्खनन की अनुमति दी थी। यहां नियम के विरूद्ध उत्खनन की लगातार शिकायतें आ रहीं थीं। कार्रवाई न होने पर विधायक प्रताप अडसड़ ने पुलिस दल के साथ शनिवार 4 जून को छापा मार कर मौके से 4 नाव और ट्रक जब्त किए गए थे।  
 

Created On :   27 Jun 2022 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story