- Home
- /
- कोल्हे की हत्या को लेकर सस्पेंस...
कोल्हे की हत्या को लेकर सस्पेंस बरकरार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। दवा व्यवसायी उमेश कोल्हे हत्याकांड को चार दिन बीत चुके हैं। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है लेकिन हत्याकांड को लेकर अब भी भ्रम बना हुआ है। मामले को लेकर शनिवार की रात पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने सिटी कोतवाली में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की, जिसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बता दें कि मामले में पुलिस के अनुसार दो आरोपी अब भी फरार हैं। विशेष बात यह है कि घटना के चार दिन बाद भी उमेश की हमलावरों ने हत्या क्यों की? इसे लेकर भ्रम बना हुआ है।
मामले की जांच कर रही कोतवाली पुलिस से लेकर तो अन्य वरिष्ठ अधिकारी उमेश कोल्हे की हत्या को लेकर खामोशी बरत रहे हैं। यदि उमेश कोल्हे की हत्या लूट के इरादे से हुई थी तो मामले में धारा 392 के तहत अपराध दर्ज क्यों नहीं हुआ यह सवाल भी खड़ा हो रहा है। बता दें कि हत्याकांड के आरोपियों पर धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि मामले में भाजपा प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी और पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय ने निष्पक्ष और एटीएस से जांच की मांग की थी | जिसके बाद पुलिस आयुक्त सिटी कोतवाली पहुंचीं और मामले को लेकर थानेदार नीलिमा आरज से करीब 3 घंटे चर्चा की। आयुक्त डॉ. सिंह ने मामले को लेकर फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है।
Created On :   27 Jun 2022 3:34 PM IST