नरभक्षी टी-6 बाघिन को पकड़ने छूट रहे पसीने

Sweating to catch the cannibal T-6 tigress
नरभक्षी टी-6 बाघिन को पकड़ने छूट रहे पसीने
वनविभाग का दल जंगल में तैनात नरभक्षी टी-6 बाघिन को पकड़ने छूट रहे पसीने

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। गड़चिरोली वनविभाग के तहत आने वाले जंगल परिसर में दर्जनों लोगों समेत कई मवेशियों को अपना शिकार बनाने वाली टी-6 बाघिन को पकड़ने के लिए अब वनविभाग के पसीने छूट रहे हंै। चातगांव वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले जंगल में इन दिनों वनविभाग का दल गश्त लगाकर बाघिन को पकड़ने का प्रयास कर रहा है। उधर इसी क्षेत्र के ग्रामीणों में लगातार बाघिन की दहशत बढ़ रही है। यहां बता दें कि, वर्तमान में खरीफ सत्र पूरी तरह समाप्त हो गया है। किसानों ने धान की फसल को काटकर पिसाई का कार्य भी शुरू कर दिया है। इस बीच कुछ किसानों ने अपने खेतों में रबी फसलों की तैयारी भी शुरू कर दी है। लेकिन क्षेत्र में बाघिन का विचरण शुरू होने के कारण किसान खेतों में पहुंचने से कतराने लगे हंै। चातगांव वनपरिक्षेत्र के तहत आने वाले अमिर्झा, मौशिखांब, आंबेशिवणी, दिभना, पोर्ला, खरपुंडी आदि समेत अन्य गांवों में इन दिनों बाघिन की दहशत बढ़ गयी है। टी-6 बाघिन ने अब तक 10 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है। वहीं अनेक मवेशियों को अपना निवाला बनाया है। बाघिन की दहशत लगातार बढ़ने के कारण वनविभाग के आला-अधिकारियों ने बाघिन को पकड़ने के आदेश निर्गमित किये है। बाघिन को पकड़ने के लिए चंद्रपुर जिले के ताड़ोबा की शॉर्प शूटर्स की टीम भी यहां बुलायी गयी है। इस टीम के साथ वनविभाग के कर्मचारी भी लगातार बाघिन को पकड़ने की मुहिम चला रहे हंै। वनविभाग ने इस कार्य के लिए कर्मचारियों की विशेष टीम का गठन भी किया है। पिछले पंद्रह दिन से यह मुहिम लगातार जारी होने के बाद भी अब तक विभाग को बाघिन पकड़ने में सफलता नहीं मिली है। उधर गांवों में नरभक्षी बाघिन की दहशत बढ़ने लगी है। 
 

Created On :   9 Dec 2022 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story