मुंबई : स्वाइन फ्लू से एक हफ्ते में 10 लोगों की मौत

swine flu claims 16 lives in mumbai taking death toll in 2017
मुंबई : स्वाइन फ्लू से एक हफ्ते में 10 लोगों की मौत
मुंबई : स्वाइन फ्लू से एक हफ्ते में 10 लोगों की मौत

दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, मुम्बई। मुंबई में स्वाइन फ्लू से पिछले एक हफ्ते में मरने वालों की संख्या 10 पहुंच गयी है। मुंबई में पिछले एक हफ्ते में 92 नए स्वाइन फ्लू के मामले दर्ज हुए हैं। मरने वालो में छह मरीज़ अन्य इलाकों से है, जो मुंबई इलाज कराने आए थे। स्वाइन फ्लू के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी का कारण मौसम में हो रहे बदलाव को बताया जा रहा है। 1 जनवरी से अब तक 16 लोगों की मौत हुई है। 

स्वाइन फ्लू का तांडव जनवरी 2017 से शुरू हुआ था, जिससे शहर में अब तक 275 स्वाइन फ्लू के मामले सामने आये हैं। जिसमें से 67 मामले मुम्बई के आस-पास के इलाकों के है। कुल मिलाकर मानसून से संबंधित बीमारियों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण वृद्धि देखी गयी है। पिछले एक सप्ताह में गैस्ट्रोएंटेरिटिस के 200 मामलों में, मलेरिया के 15 और डेंगू का एक मामला दर्ज किया गया है।

बीएमसी स्वास्थ्य अधिकारी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हम प्रतिदिन स्वाइन फ्लू के 20-25 मामले दर्ज कर रहे हैं। जिन लोगों को एक दिन से अधिक समय तक बुखार होता है, उन्हें डॉक्टर से मिलना चाहिए और ओसेलमाइवीर गोलियां लेने शुरू करना चाहिए।"

Created On :   24 Jun 2017 12:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story