आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर तलवार से हमला 

Sword attack by throwing chilli powder in eyes
आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर तलवार से हमला 
अमरावती आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर तलवार से हमला 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पुराने विवाद के चलते सोमवार की रात 12 बजे के दौरान एक युवक की आंख में मिर्ची पाउडर झोंक तलवार से हमला किया गया। मामले में जख्मी के बयान पर राजापेठ पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।  जानकारी के मुताबिक राजापेठ थाना क्षेत्र के नवाथे निवासी विजू थोरात दशहरा मैदान झोपड़ पट्‌टी के पास शिलांगन मार्ग से घर की ओर जा रहा था। तभी वहां पर आरोपी गौरव ठाकुर, बंटी भोयर, पंकज पडोडे और प्रतीक ठाकरे पहुंचे। विजु थोरात की आंख में मिर्ची फेंकी कर उस पर तलवार से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। मौका देखकर आरोप भाग गए। आसपास के कुछ लोगों ने तुरंत जख्मी विजू जिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक आरोपी व जख्मी के बीच पुराने विवाद चल रहे है। इसके पहले भी आरोपी पंकज पडोडे द्वारा विजू थोरात पर चाकू से हमला किया था। जख्मी विजू के बयान के तहत चाराें आरोपियों के िखलाफ मामला दर्ज किया गया है। 
 

Created On :   8 Jun 2022 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story