पुरानी रंजिश में घर पर पथराव कर तलवार से हमला

Sword attacked by pelting stones at home in old enmity
पुरानी रंजिश में घर पर पथराव कर तलवार से हमला
अमरावती पुरानी रंजिश में घर पर पथराव कर तलवार से हमला

डिजिटल  डेस्क, अमरावती । पुराने विवाद के चलते पड़ोसी के घर पर पथराव कर तलवार से जानलेवा हमला किया गया। घटना नवसारी के एकवीरा कालोनी में घटित हुई। शिकायत पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक गाड़गे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के नवसारी एकवीरा कालोनी निवासी मनोज गुलाबराव मेश्राम रविवार की सुबह बाजार में सामान खरीदी करने गए थे। वापस लौटते समय पड़ोस में रहनेवाले चावरे परिवार के साथ विवाद हुआ।

मामला इतना बढ़ गया कि, आरोपी राहुल चावरे, अतुल चावरे, रोहित भारसाकले व अन्य दो महिलाओं ने मनोज मेश्राम के साथ हाथापाई की। राहुल ने मनोज पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया, लेकिन आरोपियों के चंगुल से छूटकर घर पहंुचा। इसके पश्चात आरोपियों ने घर पर भी पथराव करते हुए काफी हंगामा मचाया। इसकी सूचना गाड़गे नगर पुलिस को दी गई। पुलिस को देख आरोपी वहां से भाग निकले। मनोज मेश्राम की शिकायत पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

 
 

Created On :   29 Aug 2022 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story