वैष्णव माता विधि महाविद्यालय में राज्य युवा नीति पर परिसंवाद आयोजित

Symposium on state youth policy organized at Vaishnav Mata Vidhi Mahavidyalaya
वैष्णव माता विधि महाविद्यालय में राज्य युवा नीति पर परिसंवाद आयोजित
पन्ना वैष्णव माता विधि महाविद्यालय में राज्य युवा नीति पर परिसंवाद आयोजित

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना नगर स्थित वैष्णव माता विधि महाविद्यालय में २० दिसंबर को राज्य युवा नीति पर कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें युवा नीति के विभिन्न घटकों राष्ट्रीय शिक्षा नीति,कोैशल विकास तथा उद्यमिता आदि विषयों पर सामाजिक संप्रेषण के अंतर्गत छात्रों को जानकारी दी गई तथा छात्रों से संवाद कर उनके विचार एवं सुझाव प्राप्त किए गए। इस दौरान संचालक अंकुर त्रिवेदी ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं के विचार एवं योगदान का प्रकाश डाला तथा कहा कि छात्र-छात्रायें राष्ट्र हित अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए समाज एवं देश को प्रगति के पथ पर ले जाने का कार्य करें। आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ता रामलखन त्रिपाठी, संस्था प्राचार्य अविनाश पाण्डेय, सहायक प्राध्यापक प्रेमप्रकाश खरे, मनोज गौर, राजकुमार सेन, भूपेन्द्र चौबे, श्रीमती नीतिका डनायक, भाग्यश्री बुंदेला, नेहा सेन, सोनाली सिंह चौहान, वर्षा सिंह, श्रीमती ऋचा तिवारी, दीपक वर्मन, कर्णिका परमार, लकी सिंह यादव, नरेन्द्र यादव  नर्सिंग से शिभा सिंह, साधना साहू, रामश्री कुशवाहा सहित शांति व गुड्डीबाई उपस्थित रहीं। 

Created On :   22 Dec 2022 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story