- Home
- /
- टी-प्वाइंट भी बन जाएगा इतिहास, जीरो...
टी-प्वाइंट भी बन जाएगा इतिहास, जीरो माइल चौक से बनेगी पहचान

डिजिटल डेस्क, नागपुर । संतरानगरी के विकास में एक और अध्याय जुड़ेगा, लेकिन मशहूर टी-प्वाइंट अपनी पहचान खो देगा। जल्द ही मेट्रो रेलवे स्टेशन के नीचे सड़क बनेगी। करीब 120 मीटर लंबी सड़क बनने के साथ ही टी-प्वाइंट का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा और एक चौक बनेगा। संभवत: इसका नाम जीरो माइल चौक होगा। लंबे समय से मेट्रो रेलवे स्टेशन का काम शुरू है जिसके कारण इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस से टेकड़ी रोड तक की सड़क तैयार नहीं हो पाई है। हाल ही में मेट्रो ने बचे हुए 120 मीटर के हिस्से पर सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया है। फिनिक्स इंजीनियरिंग ने मेट्रो रेलवे स्टेशन के पास तक की सड़क का निर्माण किया है।
घटेगी लंबी दूरी, राह होगी आसान
मेट्रो स्टेशन के नीचे 120 मीटर की सड़क बनने के बाद आवागमन नियमित रूप से शुरू हो जाएगा। पश्चिम नागपुर के निवासियों को रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उत्तर अंबाझरी रोड का ट्रैफिक महाराजबाग के पास से सीधे टेकड़ी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। टेकड़ी रोड से महाराजबाग, इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, जिला अदालत की ओर जाने के लिए भी यह मार्ग सुगम होगा।
मेट्राे स्टेशन के पास बनेगा गार्डन
टेकड़ी रोड-इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस मार्ग पर मेट्रो रेलवे स्टेशन के नीचे आकर्षक उद्यान साकार किया जा रहा है। सड़क व उद्यान तैयार होने के बाद इस मार्ग पर आवागमन शुरू होने की संभावना है। इस मार्ग पर निर्माण कार्य के कारण लंबे समय से आवागमन ठप है।
Created On :   16 July 2021 3:26 PM IST