चोरी के ऑटो मेंं तलवार के साथ पकड़ाया तड़ीपार 

Tadipar caught with sword in stolen auto
चोरी के ऑटो मेंं तलवार के साथ पकड़ाया तड़ीपार 
अमरावती चोरी के ऑटो मेंं तलवार के साथ पकड़ाया तड़ीपार 

डिजिटल डेस्क,अमरावती। कुख्यात आरोपियों को तड़ीपार करने के बावजूद बगैर अनुमति के आरोपी शहर में दाखिल होते जा रहे हैं। ठीक इसी तरह ऑटो की तोड़फोड़ कर चोरी करते हुए एक तड़ीपार समेत दो आरोिपयों को गड़गड़ेश्वर मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक तलवार भी बरामद की गई ।  जानकारी के मुताबिक मंगलवार को नागपंचमी को लेकर शहर के विविध पुलिस थाना क्षेत्र मेंं स्थित धार्मिक स्थलों पर पुलिस का बंदोबस्त लगाया गया था। ऐसे ही खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के गड़गड़ेश्वर मंदिर में तड़ीपार आरोपी के मौजूद होने की गोपनीय जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच छापामार कार्रवाई की। वहां पर एक ऑटो में तड़ीपार आरोपी निलेश सावरकर मौजूद था। ऑटो के कांच फूटे हुए थे। पुलिस ने जब ऑटो की तलाशी ली तब उसमें से एक तलवार बरामद की गई। जिसे लेकर पुलिस ने तुरंत तड़ीपार आरोपी निलेश सावरकर और उसके साथी रवींद्र वाडेकर को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।  
 

Created On :   4 Aug 2022 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story