- Home
- /
- तड़ीपार ने अपने साथियों के साथ मचाया...
तड़ीपार ने अपने साथियों के साथ मचाया उत्पात

डिजिटल डेस्क, अमरावती । एक तरफ पुलिस द्वारा शहर में कानून सुव्यवस्था बनाए रखने आरोपियों को तड़ीपार किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर तड़ीपार आरोपी शहर में दाखिल होकर संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हंै। इसी तरह मंगलवार की रात तडीपार तथा उसके साथियों ने मिलकर एक चौकीदार पर जानलेवा हमला कर दिया तथा नशे में चूर होकर एक गर्भवती गाय पर चाकू से वार कर उसकी जान ले ली। इस घटना को लेकर नांदगांव पेठ तथा फ्रेजरपुरा पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी ऋषिकेश उमेश मोडक (25) को जिले से तड़ीपार किया गया है। परंतु वह मंगलवार को शहर में दाखिल होकर उसके साथी आरोपी विशाल राजपूत (24) व शेख मोईन उर्फ शाहरुख शेख मुनावर के साथ वह देर रात आदित्य होटल पर शराब पीने के लिए गए हुएं थे। वहां पर मौजूद चाैकीदार ने अंदर जाने से मना किया तो आरोपियों ने चाकू से चौकीदार रावसाहब ओंकारराव नितनवरे पर ही जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद वहां से निकलकर आरोपी व्यंकयापुरा पहुंचे। वहां पर मौजूद श्याम यादव की गाय पर गुस्सा उतारते हुए चाकू से वार कर गाय की जान ले ली।
फ्रेजरपुरा के दोनों डीबी स्क्वॉड हेड क्वॉर्टर अटैच
गौरतलब है कि पुलिस कुख्यातों को जिले से तड़ीपार कर रही है। वहीं एक तड़ीपार शहर में दाखिल होकर अलग-अलग जगहों पर वारदात को अंजाम देने की घटना मंगलवार की रात शहर में घटी। लेकिन इसकी भनक फ्रेजरपुरा पुलिस को नहीं थी। जिसे लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर तुरंत फ्रेजरपुरा थाने के दोनो डीबी स्क्वॉड को हेडक्वॉर्टर अटैच किया गया है।
Created On :   22 Sept 2022 3:04 PM IST