- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Tadoba andhari tiger reserve 9 team remove wires for save animal
दैनिक भास्कर हिंदी: सेव वाइल्ड एनिमल्स... ताड़ोबा अंधारी में ‘तार’ हटाने जुटी 9 टीम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ताड़ोबा अंधारी टाइगर रिजर्व में उन मार्गों अथवा जल स्रोतों के आस-पास लगे फैंसिंग (तार) को हटाने की मुहिम वन विभाग ने छेड़ी है, जहां से होकर वन्यजीव गुजरते हैं। नौ टीमों को काम पर लगाया गया है।
घटना ने खींचा ध्यान
गत 12 अप्रैल को रिजर्व के खाटोड़ा क्षेत्र में एक बाघिन की तार में फंसने के कारण मौत हो गई थी। शिकारियों द्वारा जानवरों को फंसाने के लिए लगाए तार में फंसकर बाघिन की मौत से रिजर्व में शिकारियों की गतिविधियां जारी रहने का भी खुलासा हुआ। बाघिन की मौत के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के पास से वन्यजीवों को पकड़ने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तार और जाल भी बरामद हुए थे।
हर टीम में 8 गार्ड
इसके बाद वन विभाग की ओर से रिजर्व में बड़े स्तर पर तार व जाल हटाने की मुहिम शुरू की गई है। इस मुहिम में नौ टीमें लगी हैं और हर टीम में आठ गार्ड काम कर रहे हैं। इसके पहले इस काम को तीन टीमें कर रही थीं। बाघिन की मौत के बाद टीम को बढ़ा दिया गया है। मुख्य रूप से ताड़ोबा, माहुर्ली और कोलसा में तार हटाने का काम जारी है। वन विभाग का दावा है कि आने वाले सप्ताह तक रिजर्व के सभी मैदानों, जल स्रोतों और मार्गों को तार व जाल से मुक्त करा लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों पर तार लगाने का आरोप
रिजर्व के आस-पास स्थित गांव के लोगों पर जानवरों को फंसाने के लिए तार लगाने के आरोप लगते रहे हैं। इस तरह का पहला मामला 2010 में सामने आया था, जब खोसला रेंज में तार में फंसने से एक बाघ की मौत हो गई थी। दो स्थानीय लोगों को वन्यजीव के अंगों के अवैध व्यापार के मामले में पकड़ा भी गया था। अब तार में फंसने से बाघिन की मौत से साबित हो गया कि स्थानीय लोग वन्यजीवों को मांस के लिए मारते हैं। मामले में गिरफ्तार आरोपियों के पास से जानवरों को फंसाने और उन्हें काटने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले शस्त्र बरामद हुए हैं।
इसलिए लगाते हैं तार
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, स्थानीय लोगों की गिरफ्तारी के बाद आसपास के गांव के लोग सतर्क हो गए हैं। आमतौर पर वन्यजीवों को पकड़ने के लिए रात में तार लगाए जाते हैं और सुबह फंसे जानवर को निकाल कर छुपा दिया जाता है। इस बार बाघिन के फंसने के कारण मामला सामने आ गया। सात वर्ष में शिकारियों के कारण महाराष्ट्र में 159 बाघ व तेंदुओं की मौत
सबसे अधिक बाघों की मौत
वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन सर्वे ऑफ इंडिया (डब्ल्यूचीएसआई) की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में वर्ष 2010 से 2017 के बीच शिकार संबंधी गतिविधियों के कारण 159 बाघ और तेंदुओं की मौत हुई थी। इनमें 134 तेंदुए और 25 बाघ थे। राज्य में फिलहाल 291 तेंदुए और 84 बाघ हैं। पिछले दो वर्षों में 46 तेंदुओं की मौत हुई है। वर्ष 2016 में सबसे ज्यादा 16 बाघों की मौत हुई थी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महुआफूल चुनने गया व्यक्ति हुआ बाघ का शिकार
दैनिक भास्कर हिंदी: बाघ के हमले से दो लोगों की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: ताड़ोबा जंगल में महुआ फूल चुनने गई बुजुर्ग पर बाघ का हमला, घसीट ले गया काफी दूर तक शव
दैनिक भास्कर हिंदी: घायल मालिक को बचाने बाघ से भिड़ गया कुत्ता, कान्हा के बफर जोन घुघरा वॉटर फॉल की घटना
दैनिक भास्कर हिंदी: महुआ फूल चुनने गए शख्स को बाघ ने बनाया निवाला, आधा कि.मी दूरी पर मिला अधखाया शव