रिश्वत लेते पकड़ाया सहायक यंत्री, बिल पास करने के लिए मांगे 15 हजार

Take a bribe, the assistant engineer, the demand for passing the bill is 15 thousand
रिश्वत लेते पकड़ाया सहायक यंत्री, बिल पास करने के लिए मांगे 15 हजार
रिश्वत लेते पकड़ाया सहायक यंत्री, बिल पास करने के लिए मांगे 15 हजार

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। लोकायुक्त ने जनपद पंचायत पनागर में पदस्थ सहायक यंत्री ब्रजेंद्र साहू को 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। दरअसल लोकायुक्त पुलिस को पनागर के ग्राम मकनवारा के उपसरपंच रमन पटेल ने शिकायत की थी कि सहायक यंत्री ब्रजेंद्र साहू जिसके पास मनरेगा का चार्ज भी है, बिल पास करने के लिए 50 हजार रुपये मांग रहा है।

इस शिकायत के बाद रमन पटेल को मोबाइल पर बातचीत रिकॉर्ड करने के लिए कहा गया। इसके बाद रिश्वत की पहली किश्त के रूप  में 15 हजार रुपए लेकर रमन पटेल जनपद कार्यालय पहुंचा था। रमन पटेल ब्रजेंद्र साहू के कार्यालय में जैसे ही घुसा और उसने रिश्वत की रकम ब्रजेन्द्र साहू को दी। बजेंद्र के रिश्वत लेते ही बाहर खड़ी लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया।

लोकायुक्त की टीम ने जब ब्रजेंद्र के हाथ केमिकल से धुलाए तो लाल हो गए। टीम ने ब्रजेंद्र की पेंट भी ऑफिस में ही उतरवा ली। इसके अलावा कार्यालय से बिल भी जब्त किए हैं, जिसके लिए रिश्वत मांगी गई थी। कार्रवाई के बाद जनपद पंचायत में हड़कंप मच गया।

Created On :   14 July 2017 10:01 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story